जयपुर.कोरोना महामारी से बचाव के लिए मास्क लगाने और मास्क वितरण को लेकर शुरू किए गए जन आंदोलन में राज्य सरकार प्रदेश में एक करोड़ मास्क निशुल्क वितरित करेगी. इस जन आंदोलन में आवासन मंडल भी अपनी भूमिका अदा कर रहा है. मंडल की ओर से पहल करते हुए एक लाख मास्क निशुल्क वितरित करने का फैसला लिया गया है. जिसमें एक तरफ राज्य सरकार तो दूसरी तरफ आवासन मंडल का लोगो होगा.
राज्य सरकार के कोरोना के विरुद्ध जन आंदोलन अभियान में स्वायत्त शासन विभाग को नोडल विभाग बनाया गया है. ऐसे में राज्य सरकार सभी स्वायत्त शासन संस्थानों से मास्क बनवा कर आम जनता के बीच निशुल्क वितरित करेगी.
इस संबंध में यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने बताया कि राज्य सरकार एक करोड़ मास्क वितरित करेगी. ये मास्क प्रदेश की सभी स्वायत्त शासन संस्थाएं, नगर निगम, नगर पालिका, नगर परिषद, विकास प्राधिकरण, नगर विकास न्यास और अन्य भामाशाहों के सहयोग से एकत्र कर बांटे जाएंगे. एक महीने तक चलने वाले इस जन जागरूकता अभियान में राजस्थान आवासन मंडल ने भी एक लाख मास्क निशुल्क वितरण करने का फैसला लिया है. आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा ने बताया कि कोरोना काल में अभी जो हालात चल रहे हैं, वो देश के लिए चिंताजनक है. राजस्थान भी इससे अछूता नहीं है.