राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

'आशियाने' का सपना हो सकता है पूरा, 20 नवंबर के बाद हाउसिंग बोर्ड के मकानों की रोजाना Close bid auction

पिछले कुछ समय से अपने आशियाने का इंतजार कर रहे लोगों के लिए राहत भरी खबर है. हाउसिंग बोर्ड की ओर से ई-ऑक्शन प्रक्रिया के बाद कई जिलों में रिपीट ऑक्शन भी किया जाएगा. इतना ही नहीं 20 नवंबर के बाद रोजाना क्लोज बिड प्रक्रिया शुरू होगी, जिसके तहत कोई भी मंडल कार्यालय पहुंचकर बिड लगा सकेगा.

Housing Board Rajasthan Jaipur, Housing Board House E-auction, हाउसिंग बोर्ड राजस्थान जयपुर, Housing Board Close Bid Auction

By

Published : Nov 11, 2019, 12:31 PM IST

जयपुर.हाउसिंग बोर्ड के बचे हुए मकानों को बेचने के लिए 20 नवंबर बाद हर रोज नीलामी प्रक्रिया होगी. इस प्रक्रिया में इच्छुक व्यक्ति अपने पसंदीदा मकान की क्लोज बिड लगा सकेंगे और उसी दिन से वह घर उनका हो सकेगा. इससे मंडल को काफी बड़ी मात्रा में राजस्व प्राप्ति होने की उम्मीद है.

हाउसिंग बोर्ड के मकानों की 20 नवंबर के बाद से रोजाना क्लोज बिड ऑक्शन

हाउसिंग बोर्ड 20 नवंबर के बाद उनके बचे हुए मकानों को बेचने के लिए प्रदेश के सभी मंडल कार्यालयों में रोज नीलामी कार्यक्रम आयोजित करेगा. मंडल कार्यालयों में और वेबसाइट पर उपलब्ध मकानों की सूची हर दिन प्रदर्शित होगी और रोजाना नीलामी प्रक्रिया की जाएगी. ये प्रक्रिया आमजन की सुविधा के लिए अपनाई जा रही है. इस संबंध में हाउसिंग बोर्ड कमिश्नर पवन अरोड़ा ने बताया कि फिलहाल ई-ऑक्शन का कार्यक्रम चल रहा है.

यह भी पढ़ें: CM गहलोत ने रविवार देर रात तक महाराष्ट्र कांग्रेस विधायकों संग की चर्चा, Congress को सोनिया के फैसले का इंतजार

जो 18 नवंबर तक जारी रहेगा. इसके बाद जयपुर, नागौर और अजमेर में रिपीट ऑक्शन भी किया जाएगा, जो 20 नवंबर तक चलेगा. ई-ऑक्शन के बाद सेकंड राउंड में क्लोज बिड ऑक्शन शुरू किया जाएगा, जिसमें सभी मंडल कार्यालय पर उपलब्ध मकानों की सूची, रिजर्व प्राइस, डिस्काउंट रेट प्रदर्शित की जाएगी और कोई भी व्यक्ति प्रतिदिन सुबह 10 से शाम 4 बजे तक संबंधित योजना पर जाकर अपनी क्लोज बिड डाल सकेगा.

यह भी पढ़ें: ख्वाजा गरीब नवाज के दर पर पहुंच महाराष्ट्र कांग्रेस के विधायकों ने की जियारत, पुष्कर में ब्रह्मा मंदिर के भी किए दर्शन

दरअसल, ईएमडी को एक प्रॉपर्टी में लगाने के बाद दूसरी में इस्तेमाल नहीं किया जा सकता. हाउसिंग बोर्ड का मानना है कि इस वजह से काफी मकान बिकने से रह गए है. इन्हीं के लिए ई-ऑक्शन के बाद क्लोज बिड ऑक्शन शुरू किया जा रहा है. इससे मंडल को काफी बड़ी मात्रा में राजस्व प्राप्ति होने की उम्मीद भी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details