राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अवकाश के दिन भी खुलेंगे गृह विभाग के दफ्तर...विधानसभा सत्र के चलते जारी हुए आदेश - vacation

राजस्थान विधानसभा के चलते गृह विभाग ने अपने सभी दफ्तरों को अवकाश के दिन भी खोलने के आदेश जारी किए हैं. सचिवालय में स्थित गृह विभाग के सभी कार्यालय अवकाश के दिन यानी शनिवार और रविवार को भी खुले रहेंगे. इन दोनों दिन सभी कर्मचारियों और अधिकारियों को आवश्यक रूप से ऑफिस जाने के निर्देश जारी किए गए.

अवकाश के दिन भी खुलेंगे गृह विभाग के दफ्तर

By

Published : Jul 20, 2019, 9:45 AM IST

Updated : Jul 20, 2019, 10:20 AM IST

जयपुर.मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा बजट भाषण पेश किए जाने के बाद अब बजट पर विधानसभा में रिप्लाई चल रहा है. पक्ष विपक्ष के विधायकों द्वारा सदन में सवाल जवाब किये जा रहे हैं. ऐसे में किसी भी विधायक द्वारा लगाए गए सवालों के जवाब तत्काल प्रभाव से दी जा सके इसको लेकर कर विभाग ने अपने सभी दफ्तर अवकाश के दिन भी खोलने के आदेश जारी किए हैं.

अवकाश के दिन भी खुलेंगे गृह विभाग के दफ्तर

गृह विभाग की तरफ से जारी आदेश के अनुसार सचिवालय में स्थित गृह विभाग के सभी कार्यालय आवश्यक रूप से खुले रहेंगे. साथ ही कर विभाग के कर्मचारी और अधिकारियों को भी अवकाश के दिन यानी शनिवार और रविवार को आवश्यक रूप से दफ्तर में मौजूद रहना होगा, ताकि विधानसभा से मांगी जाने वाली जानकारी तत्काल प्रभाव से मुहैया कराई जा सके.

आपको बता दें कि विधानसभा में पूछे जाने वाले सवालों के जवाब कई बार नहीं मिलते थे. जिसके चलते मुख्य सचिव डीबी गुप्ता ने सभी विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए थे और कहा था कि सदन द्वारा सवाल लगाए जा रहे हैं उन सवालों का जवाब कर्मचारियों और अधिकारियों को आवश्यक रूप से देना होगा.

विधानसभा में पूछे जाने वाले सवालों के जवाब की पेंडेंसी लगातार बढ़ती जा रही है और इसी पेंडेंसी को कम करने के लिए ये आदेश जारी किए गए थे. मुख्य सचिव के निर्देश के बाद गृह विभाग अपने डिपार्टमेंट से जुड़े सभी सवालों के जवाब की पेंडेंसी को खत्म करने में लग गया है. यही वजह है कि अगर विभाग अवकाश के दिन यानी शनिवार और रविवार को भी खुला रहेगा.

विधानसभा में सवालों की पेंडेंसी को लेकर विधानसभा अध्यक्ष ने भी चिंता जाहिर की थी. उसके बाद से ही मुख्य सचिव डी बी गुप्ता ने सभी कर्मचारियों और अधिकारियों को अपने विभाग की पेंडेंसी खत्म करने के निर्देश जारी किए थे. ऐसे में उम्मीद कर सकते हैं कि जिस तरह से होम डिपार्टमेंट में छुट्टी के दिन भी काम करने का निर्णय लिया गया है. उससे जनता के सवालों का जवाब समय पर मिल सकेगा.

Last Updated : Jul 20, 2019, 10:20 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details