जयपुर.वैश्विक महामारी कोरोना की वजह से पिछले करीब चार महीनों से रुके हुए सिटी बसों के पहिए एक बार फिर से शुरू होने वाले है. दरअसल, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की कैबिनेट बैठक में सिटी बसों के संचालन को शुरू करने को लेकर निणर्य लिए गए. गृह विभाग की ओर से अनलॉक-2.0 में सिटी बसों को लेकर नई गाइडलाइन जारी की गई है.
गहलोत सरकार ने अनलॉक-2.0 के आदेशों में संशोधन करते हुए सिटी बसों के संचालन की अनुमति दी है. इसके लिए गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव रोहित कुमार सिंह ने आदेश जारी कर दिए है. सिटी बसों के संचालन को लेकर गृह विभाग ने कहा है कि बसों के मालिक संचालक यह सुनिश्चित करेंगे कि प्रत्येक यात्री के यात्रा से पहले और यात्रा के बाद बसों का कम बल्कि सीटों का सैनिटाइजेशन जरूरी हो.
पढ़ें-Special : बुजुर्गों और बच्चों की तुलना में युवा ज्यादा संक्रमित...आंकड़ों में हुआ खुलासा