राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

प्रदेश में सिटी बसों के संचालन को लेकर गृह विभाग ने जारी किए आदेश - गहलोत की कैबिनेट बैठक

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में प्रदेश की सिटी बसों के संचालन शुरू करने को लेकर निर्णय लिए गए है. इसके लिए गृह विभाग ने गाइडलाइन जारी कर दिए है. इस गाइडलाइन के तहत सभी सिटी बस संचालक नियमों की पालना करते हुए सिटी बस सेवा शुरू कर सकते है.

जयपुर समाचार, jaipur news
सिटी बसों का संचालन

By

Published : Jul 22, 2020, 5:25 PM IST

जयपुर.वैश्विक महामारी कोरोना की वजह से पिछले करीब चार महीनों से रुके हुए सिटी बसों के पहिए एक बार फिर से शुरू होने वाले है. दरअसल, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की कैबिनेट बैठक में सिटी बसों के संचालन को शुरू करने को लेकर निणर्य लिए गए. गृह विभाग की ओर से अनलॉक-2.0 में सिटी बसों को लेकर नई गाइडलाइन जारी की गई है.

सिटी बसों का संचालन

गहलोत सरकार ने अनलॉक-2.0 के आदेशों में संशोधन करते हुए सिटी बसों के संचालन की अनुमति दी है. इसके लिए गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव रोहित कुमार सिंह ने आदेश जारी कर दिए है. सिटी बसों के संचालन को लेकर गृह विभाग ने कहा है कि बसों के मालिक संचालक यह सुनिश्चित करेंगे कि प्रत्येक यात्री के यात्रा से पहले और यात्रा के बाद बसों का कम बल्कि सीटों का सैनिटाइजेशन जरूरी हो.

पढ़ें-Special : बुजुर्गों और बच्चों की तुलना में युवा ज्यादा संक्रमित...आंकड़ों में हुआ खुलासा

इस दौरान बसों में बैठने वाले यात्री ड्राइवर और कंडक्टर ने फेस मास्क पहन रखा है. साथ ही पर्याप्त सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की पालना की जा रही हो. इन नियमों की पालना के साथ ही सिटी बसों का संचालन शुरू ही सकेगा.

प्रदेश में 1250 से अधिक सिटी बसें

जयपुर की बात करें तो यहां पर 1,250 से अधिक मिनी बसें और 200 से अधिक लो फ्लोर बसें सिटी ट्रांसपोर्ट के लिए हर दिन चलती है. ऐसे में सरकार के इस निर्णय के बाद में पिछले 4 महीने से बंद पड़ी इन बसों का संचालन से शुरू होगा. इसके साथ ही इससे जुड़े लोगों के आजीविका को लेकर भी रास्ते खुलेंगे. इससे जुड़े लोगों के सामने परिवार चलाने को लेकर भी कई दिक्कतें आ रही थी. ऐसे में सरकार के इस निर्णय के बाद इन लोगों को बड़ी राहत मिली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details