जयपुर. राजस्थान में 1 अप्रैल 2022 से कई महत्वपूर्ण प्रमाण पत्रों की होम डिलीवरी हो सकेगी. जन्म, मृत्यु, पेंशन सहित कई महत्वपूर्ण प्रमाण पत्रों की होम डिलीवरी होगी. ऐसा करने वाला राजस्थान संभवत भारत में पहला राज्य होगा.
आयुर्वेद और तकनीकी शिक्षा राज्य मंत्री डॉ सुभाष गर्ग ने ने कहा कि भारतीय चिकित्सा पद्धति को मजबूत बनाने पर जोर दिया जाएगा. आयुष टूरिज्म को मजबूत बनाने की दिशा में भी कार्य किया जाएगा. आयुर्वेद और तकनीकी शिक्षा राज्य मंत्री डॉ सुभाष गर्ग ने कहा कि प्रदेश में एक अप्रैल 2022 से जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्रों की होम डिलीवरी की जाएगी. अब लोगों को ऐसे दस्तावेजों के लिए कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे.
विभाग की ओर से इसका रोडमेप तैयार कर लिया गया है. अब सिर्फ अगले साल इसकी शुरूआत होना बाकी रह गया है. डॉ गर्ग ने कहा कि देश में संभवत राजस्थान पहला ऐसा राज्य होगा जहां महत्वपूर्ण दस्तावेजों को अब होम डिलीवरी कर लोगों तक पहुंचाया जाएगा. डॉ गर्ग ने कहा कि आज उन्होंने विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में इसके निर्देश दिए हैं.