राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजस्थान में रिकॉर्डतोड़ बारिश, 46 साल बाद सबसे ज्यादा बरसे बदरा - Jaipur rains the most in 2019

राजस्थान में इस बार रिकॉर्डतोड़ बारिश दर्ज की गई है. बात अगर आंकड़ों की करें तो 1973 के बाद इस बार सबसे ज्यादा बारिश दर्ज की गई है. मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में 1973 में सबसे अच्छी बारिश 614 एमएम रिकॉर्ड की गई थी. जिसके बाद 2019 में ही सबसे अच्छी 774.36 एमएम बारिश दर्ज की गई है.

highest rainfall recorded in rajasthan, जयपुर में भारी बारिश की खबर, jaipur heavy rain fall news, जयपुर में 2019 में सबसे ज्यादा बारिश, Jaipur rains the most in 2019

By

Published : Oct 12, 2019, 12:25 PM IST

Updated : Oct 12, 2019, 3:51 PM IST

जयपुर.प्रदेश में इस बार मानसून ने जाते-जाते भी अपना कहर बरपाता हुआ गया है. इसके साथ ही इस बार मानसून ने नया रिकॉर्ड भी बनाया है. प्रदेश में इस बार मानसून ने 7 दिन की देरी से दस्तक दी थी. उसके बाद भी मानसून ने अपने पिछले कई सालों के रिकॉर्ड को तोड़ दिए. आपको बता दें कि मौसम विभाग ने पिछले कई सालों के आंकड़े जारी किए है. जिसके अंनुसार 1973 के बाद 2019 में सबसे ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई है.

1973 के बाद 2019 में हुई सबसे ज्यादा बारिश

मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में इस साल 415 मिलीमीटर बारिश होनी थी, लेकिन इस बार 774. 36 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. ऐसे में इस बार प्रदेश में औसत से करीब 46 % तक ज्यादा बारिश भी हुई. मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश का प्रतापगढ़ एकमात्र ऐसा जिला है जहां पर 1500 मिलीमीटर से ज्यादा बारिश दर्ज की गई है. जानकारी के अनुसार 1973 में 419 मिली मीटर बारिश होनी थी लेकिन उस समय 614 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई थी.

पढ़ेंः तेल के टैंकर में ले जा रहे थे 25 लाख की शराब, जालौर में रानीवाड़ा पुलिस ने पकड़ लिया

वहीं मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में मानसून 9 अक्टूबर को विदा हुआ है. जो कि अभी तक के इतिहास में सबसे देरी की रवानगी भी रही है. मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में इस बार मानसून को 61 दिन सक्रिय रहना था लेकिन मानसून 82 दिनों तक राजस्थान में बरसता रहा.

मौसम विभाग की ओर से जारी किए गए पिछले कई सालों के आंकड़े -

वर्ष सामान्य बारिश दर्ज बारिश
1917 419.0 802.5
1944 419.0 640.4
1975 419.0 622.3
1973 419.0 614.0
2011 419.0 590.4
2019 415.0 774.36

(सभी बारिश एमएम में दर्ज है.)

Last Updated : Oct 12, 2019, 3:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details