जयपुर.परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास की अध्यक्षता में बुधवार को परिवहन मुख्यालय में दुपहिया वाहन वीनिर्माता के प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक हुई. इस दौरान बैठक में परिवहन मंत्री के द्वारा एक बड़ा निर्णय भी लिया गया.
बता दें, कि बैठक के अंतर्गत परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि 1 अप्रैल 2020 से राज्य में दुपहिया वाहन बिक्री के साथ हेलमेट देना अनिवार्य होगा, क्योंकि प्रदेश में लगातार बढ़ रहे सड़क दुर्घटनाओं को लेकर परिवहन विभाग के द्वारा 31वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है. इसके अंतर्गत आमजन को सड़क पर चलने से पहले नियमों के बारे में भी अवगत कराया जा रहा है. बैठक में दुपहिया वाहन के वीनिर्माताओं के प्रतिनिधियों ने कहा कि, राज्य में प्रतिवर्ष सड़क दुर्घटनाओं में लगभग 34% दुर्घटनाएं दुपहिया वाहनों से होती है, जिसमें ज्यादातर लोग बिना हेलमेट चलते हैं.
पढ़ेंःखेल मंत्री अशोक चांदना ने की घोषणा, स्क्वैश खेल को राज्य खेलों में किया जाएगा शामिल