जयपुर.श्री क्षत्रिय युवक संघ के 75 वर्ष पूरे होने पर जयपुर के भवानी निकेतन परिसर में आज ऐतिहासिक हीरक जयंती (Heerak jayanti Celebrations 2021) समारोह मनाया जाएगा. हीरक जयंती समारोह में देशभर से राजपूत समाज के लाखों लोग जुटेंगे. हीरक जयंती समारोह को लेकर जयपुर पुलिस ने सुरक्षा और ट्रैफिक मैनेजमेंट के विशेष इंतजाम किए है.
पुलिस का अतिरिक्त जाप्ता तैनात : एडिश्नल कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर हैदर अली जैदी ने बताया कि कार्यक्रम में लाखों लोगों के जुटने के चलते पुलिस अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल का दौरा कर पदाधिकारियों से आयोजन की तमाम जानकारी ली है. कार्यक्रम स्थल के भीतर और बाहर पुलिस का अतिरिक्त जाप्ता तैनात किया जाएगा. डीसीपी वेस्ट ऋचा तोमर के नेतृत्व में करीब 400 पुलिसकर्मियों का जाप्ता मौके पर तैनात रहेगा. इसके अलावा पुलिस मुख्यालय से भी आरएसी की 3 कंपनियां मांगी गई है. साथ ही एडिशनल डीसीपी, एसीपी, इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर लेवल के 20 अतिरिक्त अधिकारी भी आयोजन स्थल पर सुरक्षा और अन्य व्यवस्थाओं का संचालन करने के लिए तैनात किए गए हैं.
यह भी पढ़ें - Shree Kshatriya Yuvak Sangh Heerak Jayanti : रैली में जुटेंगे 2 लाख से ज्यादा लोग, राजनैतिक शख्सियतों को रखा जाएगा मंच से दूर...
आमजन को ना हो दिक्कत इसलिए बनाया गया ट्रैफिक प्लान :एडिशनल पुलिस कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर हैदर अली जैदी ने बताया कि हीरक जयंती समारोह के चलते आमजन को यातायात से संबंधित किसी भी समस्या का सामना ना करना पड़े इसके लिए अलग से ट्रैफिक प्लान बनाया गया है. साथ ही सभा का आयोजन करने वाले आयोजनकर्ताओं ने आमजन से अपील भी की है कि सभा स्थल के 1.50 से 2 किलोमीटर की परिधि में रहने वाले लोग पैदल ही सभा स्थल तक पहुंचे. इसके साथ ही बाहर से आने वाली लोग निर्धारित स्थान पर ही वाहनों की पार्किंग करें. यातायात के सफल संचालन के लिए सभा स्थल के आसपास ट्रैफिक पुलिस का अतिरिक्त जाप्ता तैनात किया गया है.
यह भी पढ़ें - Diamond Jubilee Celebration : हीरक जयंती समारोह में जुटेंगे लाखों लोग, नेताओं ने कहा- टूटेगी राजनीतिक लक्ष्मण रेखा...
इस तरह से रहेगा वाहनों का डायवर्जन...
सीकर एवं दिल्ली रोड से आने वाले वाहन रोड नम्बर 14 वी.के.आई, रोड़ नम्बर 12 वी.के.आई, रोड़ नम्बर 9 वी.के.आई, मुरलीपुरा चौराहा, अल्का तिराहा, ढहर के बालाजी से होते हुए भवानी निकेतन के मैन गेट से प्रवेश कर गेट नम्बर 6 के पास निर्धारित स्थान पर वाहन पार्क कर सकेंगे.
Heerak jayanti Celebrations 2021 इसी प्रकार से अजमेर रोड़ से आने वाले वाहन कमला नेहरु नगर, 200 फुट अजमेर रोड, एक्सप्रेस र्हाइ वे, लोहा मंडी कट से यू टर्न कर सर्विस लेन से दादी का फाटक होते हुए भवानी निकेतन के गेट नम्बर 12 से प्रवेश कर निर्धारित स्थान पर वाहन पार्क कर सकेंगे.
कालवाड़ रोड़ की तरफ से आने वाले वाहन कालवाड एड पोस्ट पुलिया के पास वाली सर्विस लेन से होते हुए दादी के फाटक पुलिया के उपर से पथ नं. 7 मुरलीपुरा होते हुए भवानी निकेतन के गेट नंबर 10 से प्रवेश कर निर्धारित स्थान पर वाहन पार्क कर सकेंगे.
आगरा रोड़ की तरफ से आने वाले वाहन बगराना मोड़ से रिंग रोड़ से होते हुए डी.पी.एस. कट अजमेर रोड़, कमला नेहरु नगर, 200 फुट अजमेर रोड, एक्सप्रेस र्हाइ वे, लोहा मंडी कट से यू टर्न कर सर्विस लेन से दादी का फाटक होते हुए भवानी निकेतन के गेट नम्बर 12 से प्रवेश कर निर्धारित स्थान पर वाहन पार्क कर सकेंगे.
टोंक रोड़ की तरफ से आने वाले वाहन रिंग रोड़ से डी.पी.एस. कट, अजमेर रोड़, कमला नेहरू नगर, 200 फुट अजमेर रोड, एक्सप्रेस र्हाइ वे, लोहा मंडी कट से यू टर्न कर सर्विस लेन से दादी का फाटक होते हुए भवानी निकेतन के गेट नम्बर 12 से प्रवेश कर निर्धारित स्थान पर वाहन पार्क कर सकेंगे.
जयपुर शहर से आने वाले वाहन चोमू पुलिया से भवानी निकेतन के गेट नम्बर 1, 2 व 3 से प्रवेश कर निर्धारित स्थान पर वाहन पार्क कर सकेंगे.
यह भी पढ़ें - क्षत्रिय युवक संघ ने निकाली वाहन रैली, हीरक जयंती समारोह में शामिल होने का दिया निमंत्रण...राजेन्द्र राठौड़ और धर्मेंद्र राठौड़ भी हुए शामिल
भारी/हल्के वाहनों का डायवर्जन :दुधमंडी चैराहा से पानीपेच की तरफ जाने वाले सामान्य यातायात को आवश्यकतानुसार टी.बी सेन्टोरिया की तरफ डायवर्ट किया जायेगा. पानीपेच तिराहा से अम्बाबाडी की तरफ जाने वाले सामान्य यातायात को आवश्यकतानुसार आर.पी.ए. मोड की तरफ डायवर्ट किया जायेगा. अम्बाबाडी तिराहा से चैमू तिराहा की तरफ जाने वाले सामान्य यातायात को आवश्यकतानुसार अम्बाबाडी सर्किल की तरफ डायवर्ट किया जायेगा. सीकर रोड़ से रोड़वेज/लोक परिवहन/मिनी बसो को अल्का तिराहा से डायवर्ट कर विधाधर नगर की तरफ से निकाला जायेगा. लोहा मंडी से डायवर्ट होकर आने वाले भारी वाहनो को टोडी मोड से जयपुर शहर की तरफ नहीं आने दिया जाएगा. वाहनों को नीन्दड मोड की तरफ डायवर्ट कर न्यू टी.पी. नगर होते हुए गन्तव्य स्थान पर भेजा जाएगा.
यह भी पढ़ें - Power Show Preparation : राजस्थान में राजपूत समाज के बड़े शक्ति प्रदर्शन की तैयारी, यहां साथ आए भाजपा-कांग्रेस के दिग्गज
अजमेर रोड़ से आने वाले भारी वाहनो को महला से डायवर्ट कर जोबनेर, रेनवाल, कालाडेरा, चैमू, चंदवाजी होते हुए दिल्ली रोड पर भेजा जाएगा. दिल्ली की तरफ से आकर आगरा एवं कोटा, टोंक, अजमेर की तरफ जाने वाले भारी वाहन चंदवाजी से अचरोल, कूकस, आमेर तिराहा, धोबीघाट, टी.पी. नगर चौराहा, रोटरी सर्किल, टनल, आगरा रोड़, बगराना से रिंग रोड़ होकर अपने-अपने गन्तव्य स्थान पर जा सकेगें