जयपुर. एक तरफ जहां प्रदेश में कोरोना अपना कहर बरपा रहा है, वहीं दूसरी तरफ गर्मी ने भी अपना तेवर दिखाना शुरु कर दिया है. राजधानी में अब दिन का तापमान 46 डिग्री के पार पहुंच चुका है. वहीं पश्चिमी राजस्थान में लू और गर्म हवाओं का दौर भी शुरू हो गया है. गर्म हवा के थपेड़े तन को झुलसा रहे हैं.
मौसम विभाग का अनुमान है कि पूरे पश्चिमी राजस्थान में अगले 10 से 15 दिन भीषण गर्मी के साथ लू का दौर जारी रहेगा. वहीं प्रदेश के पूर्वी राजस्थान की बात करें तो, मौसम विभाग का मानना है कि पूर्वी राजस्थान में भी अब लू का दौर शुरू हो गया है और ज्यादातर शहरों में दिन का तापमान बढ़कर 45 डिग्री से अधिक हो गया है.
प्रदेश में शनिवार को सर्वाधिक तापमान की बात की जाए तो, सर्वाधिक तापमान चूरू और श्रीगंगानगर जिले में दर्ज किया गया है. बता दें कि इन दोनों ही जिलों में शनिवार को तापमान में 4 डिग्री से अधिक की बढ़ोतरी दर्ज की गई है और इन दोनों ही जिलों का तापमान बढ़कर 46.6 डिग्री दर्ज किया गया है. प्रदेश में शनिवार को किसी भी शहर में दिन का तापमान 42 डिग्री से नीचे दर्ज नहीं किया गया.
पढ़ेंःकोरोना से सबक लेकर भारतीय चिकित्सा पद्धति को आगे बढ़ाने के लिए काम करेगी राजस्थान सरकार
जयपुर के तापमान में 3 डिग्री की बढ़ोतरी हुई और राजधानी में भी दिन का तापमान बढ़कर 43.8 डिग्री दर्ज किया गया है. इसके साथ ही पाली में तापमान बढ़कर 46 डिग्री पर हो गया है. वहीं उदयपुर की बात की जाए तो, उदयपुर में भी तापमान 42 डिग्री दर्ज किया गया.