राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

SMS हॉस्पिटल में जांच कराना हुआ महंगा, यहां जानें किस जांच में कितनी हुई बढ़ोतरी... - जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में जांच हुई महंगी

जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में होने वाली विभिन्न प्रकार की जांचों की कीमतों में अस्पताल प्रशासन ने बढ़ोतरी कर दी है. सवाई मानसिंह अस्पताल के कार्डियो, गैस्ट्रो सहित अन्य 10 जांचों की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है. नीचे पढ़ें किस जांच में कितनी बढ़ोतरी हुई है.

jaipur news, Health test expensive, SMS hospital
एसएमएस अस्पताल में जांच महंगी हुई

By

Published : May 16, 2020, 1:29 PM IST

Updated : May 16, 2020, 3:25 PM IST

जयपुर. सवाई मानसिंह अस्पताल में होने वाली विभिन्न प्रकार की जांचों की कीमतों में अस्पताल प्रशासन ने बढ़ोतरी कर दी है. माना जा रहा है कि कोरोना इफेक्ट के कारण कुछ जांच की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है. सवाई मानसिंह अस्पताल के कार्डियो, गैस्ट्रो सहित अन्य 10 जांचों की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है.

यह भी पढ़ें-राज्य में एक जिले से दूसरे जिले में जाने पर क्वॉरेंटाइन अनिवार्य नहीं: मुख्यमंत्री

जानकारी के अनुसार यह बढ़ोतरी 100 से लेकर 500 तक की गई है. इन बढ़ाई गई कीमतों का सीधा असर अस्पताल में आने वाले मरीजों पर पड़ेगा. कुछ समय पहले अस्पताल प्रशासन की ओर से आईसीयू और बेड के चार्ज में भी बढ़ोतरी की गई थी. अस्पताल प्रशासन ने आरएमआरएस की बैठक के बाद गुपचुप में इन दामों में बढ़ोतरी कर दी है.

नई कीमतें

  • टूडी इको 575 से बढ़ाकर 700 रुपए.
  • टीईई 575 से बढ़ाकर 700 रुपए.
  • हॉल्टर मॉनीफर 575 से बढ़ाकर 700 रुपए.
  • कैथ लैब चार्ज 1000 से बढ़ाकर 1500 रुपए.
  • सीटीएमटी 400 से बढ़ाकर 500 रुपए.
  • कॉलोनस्कोपी 1000 से बढ़ाकर 1500 रुपए.

यह भी पढ़ें-गहलोत सरकार ने स्टाम्प ड्यूटी पर बढ़ाया सरचार्ज, नई प्रॉपर्टी खरीदने सहित अन्य कामों में बढ़ेगा खर्च

  • ईआरसीपी 1750 से बढ़ाकर 2500 रुपए.
  • गेस्ट्रोस्कोपी 500 बढ़ाकर 800 रुपए.
  • सिग्मनडोसकॉपी 500 से बढाकर 750 रुपए.
  • ईएमजी 600 से बढ़ाकर 1000 रुपए.

दरअसल इनमें से अधिकतर जांचे गंभीर बीमारी से जूझ रहे मरीजों की की जाती है. ऐसे में अस्पताल में आने वाले जरूरतमंद मरीजों पर भार पड़ना तय है.

Last Updated : May 16, 2020, 3:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details