जयपुर. प्राथमिक कक्षाओं की शिक्षण व्यवस्थाओं से बीएड अभ्यर्थियों को बाहर करने की मांग को लेकर अनशन कर रहे दो अभ्यर्थियों की बुधवार को तबीयत बिगड़ गई. इन्हें एसएमस अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
बीएसटीसीधारी अभ्यर्थी पिछले 11 दिन से राजधानी जयपुर में शहीद स्मारक पर आंदोलन कर रहे हैं. उनकी मांग है कि पहली से पांचवीं कक्षा तक पढ़ाने की जिम्मेदारी बीएसटीसीधारी अभ्यर्थियों को दी जाए. प्राथमिक कक्षाओं की शिक्षण व्यवस्था से बीएडधारी अभ्यर्थियों को बाहर किया जाए. इस मांग को लेकर दो बीएसटीसीधारी अभ्यर्थी बीते सोमवार से अनशन पर बैठे थे. बुधवार रात को उनकी तबीयत बिगड़ गई. इसकी जानकारी मिलने पर भारी पुलिस जाब्ते के बीच उन्हें अस्पताल ले जाया गया.