राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

विश्व एनेस्थीसिया दिवस पर चिकित्सा मंत्री ने डॉक्टरों को सराहा, कहा- एनेस्थीसिया स्वास्थ्य सेवाओं की रीढ़ की हड्डी - विश्व एनेस्थीसिया दिवस

विश्व एनेस्थीसिया दिवस के मौके पर प्रदेश के चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने एनेस्थीसिया से जुड़े चिकित्सकों को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि एनेस्थीसिया आधुनिक स्वास्थ्य सेवाओं की रीढ़ की हड्डी है. एनेस्थीसिया नजर आए बिना चिकित्सा विभाग की हर ब्रांच के साथ मिलकर चिकित्सा सेवाओं को सफल एवं सुरक्षित बनाने का कार्य कर रहा है.

Raghu Sharma's statement, Medical Minister Raghu Sharma
विश्व एनेस्थीसिया दिवस पर चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा का बयान

By

Published : Oct 16, 2020, 4:41 PM IST

जयपुर. 16 अक्टूबर को विश्व एनेस्थीसिया दिवस के रूप में भी मनाया जाता है. इस मौके पर प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने एनेस्थीसिया से जुड़े चिकित्सकों को बधाई दी है. चिकित्सा मंत्री का कहना है कि एनेस्थीसिया आधुनिक स्वास्थ्य सेवाओं की रीढ़ की हड्डी है और एनेस्थीसिया नजर आए बिना चिकित्सा विभाग की हर ब्रांच के साथ मिलकर चिकित्सा सेवाओं को सफल एवं सुरक्षित बनाने का कार्य कर रहा है.

विश्व एनेस्थीसिया दिवस पर चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा का बयान

मंत्री ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना के बीच एनेस्थीसिया फ्रंटलाइन में आकर काम कर रहा है, क्योंकि कोरोना के मरीजों को क्रिटिकल हालत में ऑक्सीजन और वेंटिलेशन की आवश्यकता होती है. इसमें एनेस्थीसिया विशेषज्ञों की सेवाएं काफी महत्वपूर्ण हो जाती हैं. एनेस्थीसिया से जुड़े चिकित्सक ना सिर्फ सफल प्री ऑपरेटिव केयर देते हैं, बल्कि पेन मैनेजमेंट से लेकर ऑर्गन ट्रांसप्लांट तथा पैलिएटिव केयर जैसी समस्त स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े रहते हैं.

परिचर्चा का आयोजन...

वहीं विश्व एनेस्थीसिया दिवस के मौके पर जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में परिचर्चा का आयोजन किया गया, जिसका विषय वैश्विक कोरोना महामारी में एनेस्थीसियोलॉजिस्ट की महत्वपूर्ण भूमिका रखा गया. इस मौके पर एनेस्थीसिया विशेषज्ञों ने बताया कि इस वैश्विक महामारी कोरोना में जब बड़ी संख्या में मरीज सामने आने लगे तो एनेस्थीसिया विशेषज्ञों ने मरीजों को विभिन्न स्तर की ऑक्सीजन थेरेपी और वेंटिलेशन उपलब्ध करवाया और इस महामारी के बीच लगातार अपनी सेवाएं भी दे रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details