जयपुर.बीते कुछ दिनों से प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. प्रदेश में एक बार फिर प्रतिदिन कोरोना संक्रमण का आंकड़ा 2000 के पार पहुंच रहा है. हालांकि प्रदेश में कोरोना संक्रमण से मौत का आंकड़ा काफी कम है, लेकिन चिकित्सा विशेषज्ञों का कहना है कि जब तक वैक्सीन नहीं बनती तब तक सिर्फ मास्क ही बचाव है.
मामले को लेकर प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा का कहना है कि यूरोपियन देशों की तर्ज पर भारत में भी कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर का अनुमान लगाया जा रहा है. हालांकि, प्रदेश में कोरोना से मौत का आंकड़ा 1 प्रतिशत से भी कम हो गया है, लेकिन चिकित्सकों ने राय देते हुए कहा है कि जब तक इस बीमारी की वैक्सीन तैयार नहीं होती तब तक मास्क ही बचाव है.