राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजस्थान में कोरोना से मौत का आंकड़ा कम, लेकिन 'दूसरी लहर' से रहें सावधान : रघु शर्मा - Rajasthan News

प्रदेश में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के आंकड़ों में बढ़ोतरी हुई है. ऐसे में चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने लोगों ने अनिवार्य रूप से मास्क का उपयोग करने की बात कही. उन्होंने प्रदेश में कोरोना के दूसरे लहर की आशंका भी जताई है, साथ ही प्रदेश के सभी जिलों में पोस्ट कोविड-19 केयर सेंटर खोले जाने की जानकारी दी.

राजस्थान में कोरोना, राजस्थान में कोरोना लहर, Corona wave in rajasthan, Corona in Rajasthan
आ सकती है कोरोना की दूसरी लहर

By

Published : Nov 16, 2020, 6:16 PM IST

जयपुर.बीते कुछ दिनों से प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. प्रदेश में एक बार फिर प्रतिदिन कोरोना संक्रमण का आंकड़ा 2000 के पार पहुंच रहा है. हालांकि प्रदेश में कोरोना संक्रमण से मौत का आंकड़ा काफी कम है, लेकिन चिकित्सा विशेषज्ञों का कहना है कि जब तक वैक्सीन नहीं बनती तब तक सिर्फ मास्क ही बचाव है.

आ सकती है कोरोना की दूसरी लहर

मामले को लेकर प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा का कहना है कि यूरोपियन देशों की तर्ज पर भारत में भी कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर का अनुमान लगाया जा रहा है. हालांकि, प्रदेश में कोरोना से मौत का आंकड़ा 1 प्रतिशत से भी कम हो गया है, लेकिन चिकित्सकों ने राय देते हुए कहा है कि जब तक इस बीमारी की वैक्सीन तैयार नहीं होती तब तक मास्क ही बचाव है.

ये पढ़ें:जयपुर: शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत 2 हजार किलो से ज्यादा खाद्य सामग्री कराई नष्ट

बनाए जाएंगे पोस्ट कोविड-19 सेंटर...

डॉ. शर्मा ने बताया कि बीते कुछ समय से ऐसे कई मामले देखने को मिले हैं, जिनमें कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके मरीजों में कुछ गंभीर बीमारियां सामने आ रही है. यह गंभीर बीमारियां मरीजों के लिए जानलेवा साबित हो रही हैं. ऐसे में सरकार ने प्रदेश के सभी जिलों में पोस्ट कोविड-19 सेंटर खोलने की तैयारी की है. जहां ऐसे मरीज जो कोरोना से ठीक हो चुके हैं, लेकिन उन्हें अन्य बीमारियों ने घेर लिया है उन मरीजों का इलाज किया जाएगा. ऐसे सेंटर्स पर विशेषज्ञ चिकित्सक तैनात किए गए हैं, जो पोस्ट कोविड मरीजों का इलाज करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details