राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

नवजात बच्चों की मौत पर चिकित्सा मंत्री का अजीब तर्क, कहा- पिछली सरकार जिम्मेदार

कोटा के जेके लोन अस्पताल में हुई नवजात बच्चों की मौत पर सियासत जारी है. एक तरफ जहां भाजपा ने कांग्रेस सरकार का घेराव किया है वहीं सरकार के मंत्री अपने बचाव में बयान दे रहे हैं. प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने भाजपा पर इस संवेदनशील मुद्दे पर राजनीति करने का आरोप लगाया है. वहीं, मंत्री ने तर्क देते हुए यह भी कहा है कि हमारी सरकार में नवजात मृत्युदर कम हुई है.

Vasundhara Raje, रघु शर्मा चिकित्सा मंत्री
Health minister raghu sharma

By

Published : Dec 31, 2019, 6:46 PM IST

जयपुर. कोटा के जेके लोन अस्पताल में नवजात बच्चों की मौत के मामले को लेकर प्रदेश के चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने बीजेपी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि बीजेपी पहले अपने कार्यकाल के दौरान बच्चों की मौत के आंकड़े देखें फिर किसी पर आरोप लगाए.

बीजेपी अपने कार्यकाल में हुई बच्चों की मौत के आंकड़े देखे : रघु शर्मा

रघु शर्मा ने कहा कि जो पैसा पिछली सरकार में कोटा के अस्पतालों के लिए सैंक्शन हुआ उसे झालावाड़ विकास में शिफ्ट कर दिया गया. उन्होंने कहा हमने लगातार बच्चों की मौत के आंकड़ों को कम किया है. वर्ष 2014 में इंफेक्शन से बच्चों की मौत के मामले 7.62 प्रतिशत थे तो वही कांग्रेस सरकार अपने कार्यकाल में इसे 5. 5 प्रतिशत पर ले आई है.

पढे़ंःExclusive: विधायक निधि से ज्यादा की अनुशंसा, लेकिन नहीं हुए आधे भी काम : कालीचरण सराफ

मंत्री ने यह भी कहा कि एक भी बच्चे की मौत होना हमारे लिए काफी दुख भरी खबर है. जहां तक जांच रिपोर्ट में ऑक्सीजन के सेंट्रलाइज्ड सिस्टम ना होना बताया गया है तो इसके लिए भी बीजेपी ही जिम्मेदार है. क्योंकि कोटा के विकास कार्यों के लिए जो पैसा जारी हुआ उसे पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने अपने क्षेत्र झालावाड़ के अस्पतालों के लिए खर्च कर दिया.

पढे़ंः6 साल से पेड़ में बंधे थे 3 मंदबुद्धि भाई-बहन, अब तहसीलदार ने उनको इलाज के लिए अस्पताल भेजा

मंत्री रघु शर्मा ने भाजपा को नसीहत देते हुए कहा कि पहले वे अपने गिरेबान में झांके फिर किसी पर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि मैं आपके माध्यम से प्रदेश की जनता को विश्वास दिलाना चाहता हूं कि जहां कहीं भी सुविधाओं की कमी है, उसे हम पूरा करेंगे लेकिन बीजेपी को इस तरह के संवेदनशील मुद्दे पर राजनीति नहीं करनी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details