जोधपुर.चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से समय-समय पर अवैध रूप से मेडिकल प्रैक्टिशनर और झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ अभियान चलाया जाता है. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बलवंत मंडा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग का उद्देश्य है आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिलें. इसको लेकर विभाग की ओर से झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.
गुरुवार को डिप्टी सीएमएचओ (स्वास्थ्य) डॉ. प्रीतमसिंह सांखला, औषधि निरीक्षक आशीष गज्जा, डीएसटी प्रभारी दिनेश डांगी व डिगाड़ी अस्पताल के डॉ. हीरालाल खिलेरी आदि की टीम ने बनाड़ क्षेत्र के अधीन आने वाले उचियारड़ा रोड स्थित नैनो की ढाणी में मिली सूचना के आधार पर अवैध रूप से मेडिकल प्रैक्टिस कर रहे राकेश कुमार प्रजापत की क्लीनिक पर छापेमारी की. जब टीम पहुंची तो झोलाछाप डॉक्टर एक मरीज का उपचार करता पाया गया.