जयपुर. 26 सितंबर को प्रदेश में रीट परीक्षा (REET Exam 2021) का आयोजन किया जा रहा है. करीब 16 लाख से अधिक अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल होंगे. ऐसे में परीक्षा को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग भी अब अलर्ट मोड पर आ गया है. विभाग ने किसी भी तरह की आपातकालीन परिस्थिति से निपटने के लिए स्वास्थ्य सेवाओं को 24 घंटे चालू रखने के निर्देश जारी किए गए हैं.
पढ़ें- REET Exam: राजधानी में आज से थ्री टियर व्यवस्था, 5 अस्थाई और 24 क्लस्टर बस स्टैंड
मामले को लेकर हेल्थ डायरेक्टर डॉक्टर केके शर्मा ने बताया कि परीक्षा को लेकर लाखों की संख्या में अभ्यर्थी प्रदेश के अलग-अलग जिलों में पहुंच रहे हैं. ऐसे में मेडिकल से जुड़ी किसी भी आपातकालीन परिस्थिति से निपटने के लिए चिकित्सा विभाग अलर्ट मोड पर रहेगा ताकि मेडिकल संबंधित सेवाएं जरूरत पड़ने पर भेजी जा सके.
इसको देखते हुए प्रदेश के सभी सीएचसी और पीएचसी सेंटर को 24 घंटे चालू रखने के निर्देश जारी किए गए हैं. खास तौर पर राज्य में रोडसाइड स्वास्थ्य इकाइयों पर विशेष व्यवस्था करने के भी आदेश जारी किए गए हैं.