राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

आईपीएल मैचों के पास वितरण की व्यवस्था में बदलाव पर हाईकोर्ट ने लगाई रोक

राजस्थान हाईकोर्ट ने आरसीए से जुड़े विवाद के मामले में आईपीएल मैचों के पासों के वितरण की व्यवस्था को गत वर्ष 11 मई को दिए आदेश के तहत जारी रखने को कहा है.

आईपीएल मैचों के पास वितरण

By

Published : Mar 27, 2019, 3:23 AM IST

जयपुर. राजस्थान हाईकोर्ट ने आरसीए से जुड़े विवाद के मामले में आईपीएल मैचों के पासों के वितरण की व्यवस्था को गत वर्ष 11 मई को दिए आदेश के तहत जारी रखने को कहा है.

इस आदेश के तहत आरसीए को मिलने वाले 15 फ़ीसदी पासों को राजस्थान रॉयल्स फ्रेंचाइजी को एग्रीमेंट के तहत और पूर्व रणजी कप्तान विनोद माथुर की सलाह से खिलाड़ियों को वितरण करने को कहा था. न्यायधीश वीएस सिराधना की एकलपीठ ने यह आदेश जयपुर जिला क्रिकेट संघ की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए दिया है.

सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता की ओर से कहा गया कि आरसीए विवाद का निपटारा लोकपाल करेगा या आर्बिट्रेटर. याचिकाकर्ता ने कहा कि आरसीए का नया संविधान लागू हो गया है ऐसे में याचिका को वापस लेने की अनुमति दी जाए. वहीं एक दसरे पक्षकार की ओर से कहा गया है कि मैचों के पास का वितरण सही प्रकार से नहीं हो रहा है. इस पर अदालत ने 11 मई को दिए आदेश के तहत पास वितरण करने का आदेश जारी किया है.

गौरतलब है कि गत वर्राष जस्थान हाईकोर्ट ने आरसीए में विवाद के चलते आईपीएल मैचों के आरसीए को मिलने वाले 15 फीसदी पासों को राजस्थान रॉयल्स फ्रेन्चाइजी को एग्रीमेंट के तहत खिलाडियों के जरिए वितरित करने को कहाथा.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details