राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

विधायक महेश जोशी ने इरफान खान के निवास स्थान पर पहुंचकर किया दुख व्यक्त - rajasthan news

अभिनेता इरफान खान के निधन से राजस्थानवासी दुखी हैं. अभिनेता के प्रशंसकों ने उनकी याद में सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें लगाकर श्रद्धांजलि दी. वहीं हवामहल विधायक ने अभिनेता के निवास स्थान पर पहुंचकर दुख व्यक्त किया है.

Irfan Khan जयपुर न्यूज
हवामहल विधायक पहुंचे इरफान के घर

By

Published : Apr 29, 2020, 9:12 PM IST

जयपुर.अभिनेता इरफान खान के निधन से प्रदेश में शोक की लहर है. उनके प्रशंसकों ने सोशल मीडिया पर इरफान की तस्वीर लगाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी है. वहीं टोंक विधायक और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट और हवामहल से विधायक महेश जोशी ने इरफान के निवास पर पहुंचकर दुख जताया है.

अभिनेता इरफान खान को प्रशंसकों ने स्टे्टस लगा दी श्रद्धांजलि

सिने स्टार इरफान खान के निधन से राजस्थान ने अपना नायब हीरा खोया है. आम हो या खास हर कोई दुखी है. हालात ये है कि बड़ी तादाद में लोग सोशल मीडिया चाहे फेसबुक हो या वाट्सएप्प स्टेटस या अन्य सोशल मीडिया हर कहीं इरफान की तस्वीर लगाकर श्रद्धांजलि दे रहे हैं. इरफान के परिजन जयपुर में रहते हैं और जयपुर से इरफान का विशेष लगाव रहा है. ऐसे में जयपुर में शोक की लहर है. इरफान के निधन पर प्रदेश के मुख्यमंत्री सहित सभी नेताओं ने शोक व्यक्त किया है. वहीं उनके जयपुर स्थित आवास पर मुख्य सचेतक डॉ. महेश जोशी भी परिजनों से मिलने पहुंचे. महेश जोशी ने इरफान के जयपुर स्थित आवास पर ढांढस बंधने पहुंचे और मृत आत्मा की शांति और अपने श्री चरणों में स्थान देने की प्रार्थना की.

अभिनेता इरफान खान को प्रशंसकों ने स्टे्टस लगा दी श्रद्धांजलि

यह भी पढ़ें.जोधपुर था इरफान का दूसरा घर, मामा ने ईटीवी भारत से साझा की उनसे जुड़ी यादें

डॉ. जोशी ने कहा इरफान देश में ही नहीं पूरी दुनिया के फिल्म जगत में जयपुर का नाम रोशन किया है. जयपुर के लोग जयपुर के बेटे और प्रिय अभिनेता इरफान को नहीं भुला सकते. डॉ. जोशी के निर्वाचन क्षेत्र हवामहल विधानसभा क्षेत्र में इरफान का निवास स्थान बेनीवाल कांटे के कृष्णा कॉलोनी में है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details