जयपुर.राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और सांसद हनुमान बेनीवाल ने प्रदेश में नेत्र सहायकों के नए पद सृजित करके भर्ती निकालने के लिए स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा को पत्र लिखा है. पत्र में उन्होंने चिंता जताई कि प्रदेश के स्वास्थ्य संस्थानों में मात्र 295 पद ही नेत्र सहायक के पद हैं, जबकि यह संख्या बढ़ाई जाना चाहिए.
बेनीवाल के अनुसार प्रदेश में 7 करोड़ से अधिक जनसंख्या है. उस पर नेत्र सहायकों के पदों को यदि जनसंख्या के अनुपात में देखा जाए तो वह बहुत कम है. इसी तरह महिला पर्यवेक्षक की न्यायालय में लंबित भर्ती को लेकर भी बेनीवाल ने मुख्य सचिव को पत्र लिखकर न्यायालय में समुचित पैरवी कराने की मांग की है.