जयपुर.केंद्रीय कृषि कानून पर चल रही सियासत में अब बाल आना शुरू हो गया है. एनडीए के घटक दल आरएलपी ने किसानों के भारत बंद को तो अपना समर्थन दिया ही था, लेकिन अब नागौर सांसद और आरएलपी संयोजक हनुमान बेनीवाल ने 12 दिसंबर को किसानों के समर्थन में दिल्ली कूच करने का भी ऐलान कर दिया है.
हनुमान बेनीवाल ने पार्टी के कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वह 12 दिसंबर को कोटपुतली पहुंचें, जहां आरएलपी किसानों के समर्थन में एक जनसभा करेगी और यहीं से शुरू होगा हनुमान बेनीवाल उनके कार्यकर्ताओं का दिल्ली कूच. हनुमान बेनीवाल ने कहा कि किसान देश की आत्मा है और किसानों की आर्थिक उन्नति से ही देश विकसित होगा. ऐसे में किसानों के मुद्दे पर सभी को राजनीतिक विचारधारा से ऊपर उठकर सोचने की जरूरत है.