जयपुर. प्रदेश की तीन सीटों पर हुए उपचुनाव का परिणाम आने के बाद राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल ने कहा कि चुनाव की यह हार रालोपा को अपने इरादे से विचलित नहीं कर सकती है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि वह और उनकी पार्टी जनता के हक के लिए हमेशा काम करते रहेंगे.
इस संबंध में बेनीवाल ने लगातार तीन ट्वीट किए. उन्होंने कहा, आज राजस्थान में विधानसभा की तीन सीटों के उप चुनाव के परिणाम आए. चूंकि लोकतंत्र में जनता ही सर्वोच्च निर्णायक है और हार-जीत के दो पहलू हैं. उन्होंने अपनी पार्टी की तरफ से सभी विजयी प्रत्याशियों को बधाई दी. उन्होंने उपचुनाव में तीनों सीटों पर रालोपा का सहयोग करने वाले सभी मतदाताओं का आभार जताया और कहा कि चुनाव की यह हार रालोपा को अपने इरादे से विचलित नहीं कर सकती है. पार्टी जनता के हक के लिए सदैव संघर्ष करती रहेगी.