राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजस्थान में राजनीतिक भ्रष्टाचार चरम पर, बसपा विधायकों का कांग्रेस में विलय राजनीतिक भ्रष्टाचार की चरम सीमा : हनुमान बेनीवाल - हनुमान बेनीवाल का अशोक गहलोत पर निशाना

प्रदेश में 2 सीटों पर विधानसभा उप चुनाव की घोषणा के साथ ही नेताओं के सियासी जुबानी हमले फिर तेज हो गए है. भाजपा से गठबंधन के बाद गुरुवार को आरएलपी संयोजक हनुमान बेनीवाल ने सीएम अशोक गहलोत पर सियासी हमला किया है. उनका कहना रहा कि प्रदेश में ऐसा लग रहा है कि जैसे कुछ अधिकारी ही सरकार चला रहे है. साथ ही प्रदेश में राजनीतिक भ्रष्टाचार को भी चरम पर बताया.

Hanuman Beniwal on political corruption in Rajasthan, Hanuman Beniwal on CM Ashok Gehlot, Hanuman Beniwal and Ashok Gehlot, हनुमान बेनीवाल का अशोक गहलोत पर निशाना, राजनीतिक भ्रष्टाचार पर हनुमान बेनीवाल का बयान

By

Published : Sep 26, 2019, 9:57 PM IST

जयपुर. प्रदेश में मंडावा और खींवसर विधानसभा उप चुनाव में भाजपा से गठबंधन के बाद आरएलपी संयोजक हनुमान बेनीवाल ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर जुबानी हमला बोल दिया है. बेनीवाल के अनुसार प्रदेश में अधिकारी सरकार चला रहे हैं और 23-24 अधिकारी ही मुख्यमंत्री बन गए हैं और देवाराम सैनी सुपर सीएम होकर उनकी सरकार चला रहे हैं.

आरएलपी संयोजक हनुमान बेनीवाल पर किया जुबानी हमला

यह भी पढ़ें : रामोजी ग्रुप के चेयरमैन रामोजी राव को सौंपा गया IBC 2019 इनोवेशन अवार्ड

भाजपा मुख्यालय में पत्रकारों को संबोधित करते हुए हनुमान बेनीवाल ने प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को प्रदेश सरकार पर निशाना साधा. बेनीवाल ने कहा कि राजस्थान में राजनीतिक भ्रष्टाचार चरम पर है और बहुजन समाज पार्टी के विधायकों का कांग्रेस में विलय इसका जीता जागता उदाहरण है.

बेनीवाल बोले, प्रदेश में बिगड़ रही कानून व्यवस्था, हर वर्ग है हताश

हनुमान बेनीवाल के अनुसार प्रदेश में गहलोत सरकार के कार्यकाल में लगातार कानून व्यवस्था बिगड़ रही है. जिससे प्रदेश की जनता हताश और निराश है. बेनीवाल के अनुसार प्रदेश में जब से कांग्रेस की सरकार आई है, तब से लगातार अपराधों का ग्राफ बढ़ रहा है. इसके चलते प्रदेश का हर वर्ग परेशान है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details