राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

धरने पर बैठै आरटीआई कार्यकर्ता अमराराम से मिलने पहुंचे बेनीवाल, कहा- जल्द जांच पूरी करे एसओजी, दोषियों की हो गिरफ्तारी - beniwal Jaipur to meet activist amraram

सांसद हनुमान बेनीवाल ने बाड़मेर में आरटीआई कार्यकर्ता अमराराम गोदारा (Hanuman Beniwal reached to meet Amraram RTI activist) के साथ बर्बरता पूर्वक की गई मारपीट के दोषियों के खिलाफ जल्द कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने शहीद स्मारक पर चल रहे धरने में पहुंचकर पीड़ित परिवार का दर्द जाना.

Hanuman Beniwal reached to meet Amraram RTI activist
धरने पर अमराराम से मिलने पहुंचे बेनीवाल

By

Published : Mar 31, 2022, 10:50 PM IST

जयपुर.बाड़मेर में आरटीआई कार्यकर्ता अमरारम गोदारा के साथ बर्बरता पूर्वक की गई मारपीट के दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर शहीद स्मारक पर चल रहे धरने में गुरुवार रात आरएलपी संयोजक हनुमान बेनीवाल (Hanuman Beniwal reached to meet Amraram RTI activist) भी पहुंचे. बेनीवाल ने प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दोषियों पर जल्द कार्रवाई की मांग की.

हनुमान बेनीवाल ने यहां पीड़ित आरटीआई कार्यकर्ता अमराराम गोदारा से भी मुलाकात की और पीड़ित परिवार का दर्द जाना. इस दौरान हनुमान बेनीवाल के साथ आरएलपी विधायक नारायण बेनीवाल और पुखराज गर्ग सहित तीनों विधायक मौजूद रहे. हनुमान बेनीवाल ने कहा कि सरकार अमराराम को आर्थिक पैकेज देने के साथ ही विदेश में उसका जल्द इलाज करवाए. बेनीवाल ने कहा कि सरकार को मांगों पर ध्यान देते हुए इसे पूरा करना चाहिए.

पढ़ें.RTI कार्यकर्ता अमराराम की मांगें माने सरकार, मुख्य साजिशकर्ता अभी भी पुलिस गिरफ्त से दूर : हनुमान बेनीवाल

बेनीवाल ने कहा एसओजी को इस मामले की जांच में तेजी लाकर दोषियों को जल्द गिरफ्तार करना चाहिए. इससे पहले धरना स्थल पर जलदाय मंत्री महेश जोशी ने पहुंचकर आरएलपी विधायकों और पीड़ित अमराराम गोदारा से मुलाकात की थी. इसके बाद सांसद हनुमान बेनीवाल सीधे गुर्जर समाज के स्वर्गीय नेता कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के आवास पर पहुंचे जहां उन्होंने स्वर्गीय बैंसला की पार्थिव देह पर पुष्पांजलि अर्पित की. उनके पुत्र विजय सिंह बैंसला व परिजनो से मिलकर उनके ढांढस बंधाया. सांसद ने कर्नल बैंसला के निधन को उनके लिए व्यक्तिगत क्षति बताई.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details