राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

हज कमेटी यात्रियों के भर रही ऑनलाइन आवेदन...पाबंदियों के बारे में दी जा रही जानकारी - राजस्थान की ताजा हिंदी खबरें

साल 2021 में हज पर जाने वाले यात्रियों के लिए आवेदन भरने का सिलसिला 7 नवंबर से जारी है, जो अब 10 जनवरी तक जारी रहेगा. राजस्थान हज वेलफेयर सोसाइटी ने सोमवार को हज हाउस कर्बला में सुबह और रामगंज स्थित हज कमेटी के दफ्तर में शाम को हज पर जाने वाले यात्रियों के फॉर्म भरे.

हज यात्र ऑनलाइन आवेदन, Haj Yatra Online Application
हज कमेटी यात्रियों के भर रही है ऑनलाइन आवेदन

By

Published : Dec 14, 2020, 9:50 PM IST

जयपुर.साल 2021 में हज पर जाने वाले यात्रियों के लिए आवेदन भरने का सिलसिला लगातार चल रहा है और यह सिलसिला 7 नवंबर से जारी है. हज यात्रियों की सुविधा के लिए अब 10 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन भरे जा रहे हैं. इसके लिए हज कमेटी में सोमवार को ऑनलाइन आवेदन भरवाए. राजस्थान हज वेलफेयर सोसाइटी ने सोमवार को हज हाउस कर्बला में सुबह और रामगंज स्थित हज कमेटी के दफ्तर में शाम को हज पर जाने वाले यात्रियों के फॉर्म भरे.

हज कमेटी यात्रियों के भर रही है ऑनलाइन आवेदन

हज पर जाने वालों के लिए आवेदन ऑनलाइन भरवाते समय आवेदकों से कोविड गाइडलाइन की पालना करने को भी कहा गया था. इसी को ध्यान में रखते हुए सभी आवेदकों ने मास्क लगा रखा था और सोशल डिस्टेंसिंग की भी पालना की गई. राजस्थान हज वेलफेयर सोसायटी के महासचिव हाजी निजामुद्दीन ने बताया कि दिल्ली से जाने वाले हज यात्रियों के लिए अनुमानित खर्च इस बार 3 लाख 44 हजार 810 रुपये होगा। यही खर्च पहले 2 लाख 35 हजार रुपए था.

हाजी निजामुद्दीन ने बताया कि इस बार हज यात्रियों के लिए कोविड को देखते हुए कई पाबंदियां लगाई गई है. इसी को लेकर लोगो से समझाइश की जा रही थी. इसके बावजूद जो भी हज यात्रा पर जाना चाहता है, उसके ऑनलाइन आवेदन भरवाए जा रहे है. पहले हज यात्रा में 42 दिन लगते थे, अब 30 से 32 दिन में ही हज यात्रा का सफर पूरा किया जाएगा.

हज यात्रियों को 6 से 14 दिन तक क्वॉरेंटाइन रहना होगा. वहां 24 घंटे के लिए 24 हज का दफ्तर खुला नही रहेगा. हज यात्रियों को ऐप मिलेगा. उसी ऐप के जरिए आपको अनुमति लेनी होगी और उसके बाद ही हरम में जाने की अनुमति मिलेगी. पहले हज यात्रा पर जाने वालों के लिए जयपुर से सीधी फ्लाइट होती थी, लेकिन इस बार दिल्ली से फ्लाइट है.

पढ़ेंःबाड़मेरः भाई ने बहन के विवाह में दहेज प्रथा का किया बहिष्कार.. मायलावास गांव को एंबुलेंस की भेंट

हाजी निजामुद्दीन बताया कि रामगंज स्थित कार्यालय और सोशल मीडिया के जरिए हाजियों की हर संभव मदद की जा रही है. बता दें कि पहले हज पर जाने वाले यात्रियों के लिए आवेदन की तिथि 10 दिसंबर तय की गई थी. अब यह तिथि बढ़ाकर 10 जनवरी कर दी गई है. हज यात्रियों से ऑनलाइन आवेदन भरवाए जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details