राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सदन में बोले नेता प्रतिपक्ष कटारिया, कहा- फूट आपके अंदर की, आरोप हमारे ऊपर नहीं चलेंगे - नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया

सदन में शुक्रवार को कांग्रेस और बीजेपी के नेताओं में जमकर जुबानी हमला हुआ. इस बीच नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा. कटारिया ने यह भी साफ तौर पर कहा कि टूटन कांग्रेस के भीतर थी, लेकिन आरोप भाजपा पर लगाया जा रहा था.

jaipur news, etv bharat hindi news
गुलाबचंद कटारिया का बयान...

By

Published : Aug 14, 2020, 4:58 PM IST

जयपुर. राजस्थान विधानसभा सत्र के दौरान विश्वास मत पर बहस में शामिल हुए नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने प्रदेश की गहलोत सरकार पर जमकर जुबानी हमला किया. कटारिया ने यह भी साफ तौर पर कहा कि टूटन कांग्रेस के भीतर थी, लेकिन आरोप भाजपा पर लगाया जा रहा था. कटारिया ने सदन में कहा कि जो आरोप भाजपा पर लगाए थे. यदि उसमें सच्चाई है तो कार्रवाई क्यों नहीं करते, सरकार तो आपकी ही है.

टैपिंग कांड पर बोले कटारिया

नेता प्रतिपक्ष कटारिया ने कहा कि यदि आपके पास विश्वास मत था तो फिर 34 दिन जो लगे, यह काम तो आप पहले भी करवा सकते थे. कटारिया ने इस दौरान सदन में कहा कि यदि भाजपा की मंशा सरकार गिराने की होती तो हम अविश्वास प्रस्ताव लेकर आते हैं. आप हमारी वजह से नहीं बल्कि अपनी वजह से ही घायल हो. क्योंकि हम 75 लोग सरकार गिरा सकते हैं क्या. कटारिया ने कहा कि जब तक हम राजनेता अपनी पार्टी का चश्मा नहीं उठाएंगे और हकीकत नहीं देखेंगे तब तक हम अपने ही पैरों पर कुल्हाड़ी मारते रहेंगे.

पढ़ें-राजस्थान जुगाड़ के लिए मशहूर है और राजस्थान का 'जादूगर' भी जुगाड़ के लिए प्रसिद्ध हैः पूनिया

राज्यपाल को चेतावनी देने का किया कुकृत्य

नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि मुख्यमंत्री खुद गृहमंत्री है. बावजूद इसके राज्यपाल को चेतावनी देते हैं. यह कहां तक उचित है. उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री जिनके ऊपर गृह विभाग की भी जिम्मेदारी है. यदि वह यह कहें कि राजभवन में यदि जनता घेराव करें तो सुरक्षा की जिम्मेदारी हमारी नहीं होगी. यह अपने आप में अमर्यादित शब्द थे. इस दौरान गुलाबचंद कटारिया ने गृह विभाग द्वारा फोन टेप करने के मामले को भी उठाया और कहा क्या यह सब कुछ नियमों के तहत किया गया.

पढ़ेंःउपनेता प्रतिपक्ष राठौड़ ने कांग्रेस विधायकों पर कसा तंज, कहा- स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर आपकी स्वतंत्रता के लिए शुभकामनाएं

पायलट को निकम्मा नकारा शब्द क्या मैंने बुलवाए थे?

सदन में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने यह भी कहा कि क्या सचिन पायलट को निकम्मा नाकारा शब्द मैंने बुलाया था. गलती आप करो और दोष बीजेपी पर डालो. यह उचित नहीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details