जयपुर. राजस्थान विधानसभा सत्र के दौरान विश्वास मत पर बहस में शामिल हुए नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने प्रदेश की गहलोत सरकार पर जमकर जुबानी हमला किया. कटारिया ने यह भी साफ तौर पर कहा कि टूटन कांग्रेस के भीतर थी, लेकिन आरोप भाजपा पर लगाया जा रहा था. कटारिया ने सदन में कहा कि जो आरोप भाजपा पर लगाए थे. यदि उसमें सच्चाई है तो कार्रवाई क्यों नहीं करते, सरकार तो आपकी ही है.
नेता प्रतिपक्ष कटारिया ने कहा कि यदि आपके पास विश्वास मत था तो फिर 34 दिन जो लगे, यह काम तो आप पहले भी करवा सकते थे. कटारिया ने इस दौरान सदन में कहा कि यदि भाजपा की मंशा सरकार गिराने की होती तो हम अविश्वास प्रस्ताव लेकर आते हैं. आप हमारी वजह से नहीं बल्कि अपनी वजह से ही घायल हो. क्योंकि हम 75 लोग सरकार गिरा सकते हैं क्या. कटारिया ने कहा कि जब तक हम राजनेता अपनी पार्टी का चश्मा नहीं उठाएंगे और हकीकत नहीं देखेंगे तब तक हम अपने ही पैरों पर कुल्हाड़ी मारते रहेंगे.
पढ़ें-राजस्थान जुगाड़ के लिए मशहूर है और राजस्थान का 'जादूगर' भी जुगाड़ के लिए प्रसिद्ध हैः पूनिया
राज्यपाल को चेतावनी देने का किया कुकृत्य