राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

...जब एक दूजे के होने से पहले पहनाई प्याज और लहसुन की जयमाला

यूपी के वाराणसी के नगवां क्षेत्र में दूल्हा-दुल्हन ने एक-दूसरे को प्याज और लहसुन से बनी जयमाला पहनाई. नव दंपति ने प्याज की बढ़ी कीमत के खिलाफ विरोध दर्ज कराने का यह तरीका अपनाया. मेहमानों ने भी नए जोड़े को गिफ्ट में प्याज और लहसून ही भेंट किया.

packet of onion and garlic,onion price rise , groom and bride wore onion and garlic garland, jaipur news, जयपुर न्यूज
दूल्हा-दुलहन ने पहनाई प्याज-लहसुन की वरमाला

By

Published : Dec 14, 2019, 10:59 AM IST

वाराणसी/जयपुर.प्याज की आसमान छूती कीमतों को लेकर विपक्ष ने सरकार के खिलाफ हमलावर रुख अपना रखा है. ऐसे में पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में एक जोड़े ने शादी के दौरान प्याज और लहसुन की बनी वरमाला पहनाकर अनूठे अंदाज में विरोध दर्ज कराया.

दूल्हा-दुलहन ने पहनाई प्याज-लहसुन की वरमाला

दूल्हा-दुलहन ने पहनाई प्याज-लहसुन की वरमाला

  • नगवां इलाके में शादी के दौरान दूल्हा-दुल्हन ने फूल के माले के बजाय प्याज-लहसून की माला एक-दूसरे को पहनाई.
  • लोगों ने गिफ्ट में भी उन्हें प्याज और लहसून ही भेंट किया.
  • वाराणसी में हुई इस अनोखी शादी की चर्चा पूरे शहर में है.
  • दूल्हा-दुलहन ने प्याज सहित अन्य वस्तुओं की बढ़ी कीमत के खिलाफ एक संदेश देने के लिए यह तरीका अपनाया.

इसे भी पढ़ें:-Special: यहां 'बेखौफ' खनन माफिया, 240 दिनों में 94 बार हुआ विभाग की टीम पर हमला

दुल्हे सुनील ने बताया कि प्याज आज बहुत खास हो गया है. हम गरीब लोग हैं. हमारे जीवन में प्याज को लेकर किसी प्रकार की लड़ाई न हो इसलिए आज हम लोगों ने एक-दूसरे को प्याज का वरमाला पहनाया.

आज हम लोगों ने वर-वधू को शादी में उपहार के तौर पर प्याज और लहसुन दिया. हमारा मानना है कि इसे लेकर नव दंपति के पारिवारिक जीवन में किसी प्रकार का कलह न हो.
-वरुण सिंह,सपा नेता

ABOUT THE AUTHOR

...view details