जयपुर. शहरवासियों को उपलब्ध कराई जाने वाली आवश्यक मूलभूत सुविधाएं सही तरीके से मिल रही है या नहीं इसके लिए ग्रेटर नगर निगम की महापौर सौम्या गुर्जर ने कई कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया. महापौर सौम्या गुर्जर ने गुरुवार को ग्रेटर नगर निगम, जयपुर जोन उपायुक्त कार्यालय मालवीय नगर जोन, अधिशाषी अभियन्ता कार्यालय, मालवीय नगर जोन एवं लालकोठी गैराज कार्यालय का औचक निरीक्षण किया.
पढ़ें:कोटा में किराना दुकानदार की बेरहमी से हत्या, रस्सी से हाथ-पैर बांधकर कमरे में फेंक गए शव
निरीक्षण में सामने आया कि मालवीय नगर जोन कार्यालय में सफाई कर्मचारियों एवं जमादारों से काम कराया जा रहा था. कई अधिकारी और कर्मचारी अनुपस्थित भी मिले. जोन कार्यालय की बिल्डिंग शाखा में उपायुक्त सर्तकता द्वारा अवैध निर्माण एवं अतिक्रमण की आवश्यक कार्रवाइयों के लिए भेजी गई लगभग 40 पत्रावलियां कनिष्ठ अभियन्ता के पास मिली. यह पत्रावलियां लगभग 2-3 माह से भी अधिक समय से कनिष्ठ अभियन्ता के नाम मार्क थी.
इतने लम्बे समय से कनिष्ठ अभियन्ता द्वारा इन पर कोई टिप्पणी तक नहीं की गई. इसी प्रकार पट्टे की भी कुछ पत्रावलियों का अवलोकन किया गया. जिनका कई वर्षों से लम्बित होना पाया गया. निगम अधिकारियों ने ही सीवर के ढक्कन की शिकायतों के समाधान की बात कही थी. लेकिन वास्तव में उन शिकायतों का समाधान ही नहीं हुआ. शिकायतकर्ताओं से मौके पर ही मोबाइल पर बात की गयी तो उन्होंने कहा कि काफी लम्बे समय से उनकी शिकायत का समाधान नहीं हुआ है. गैराज कार्यालय का सम्पूर्ण स्टाफ अनुपस्थित पाए जाने पर महापौर ने इसे गम्भीरता से लिया.
महापौर सौम्या गुर्जर ने सम्बन्धित अधिकारी और कर्मचारियों के के खिलाफ कार्रवाई करने और व्यवस्थाओं को दुरूस्त करने के निर्देश दिये. भविष्य में इस प्रकार दुबारा अनियमिता नहीं हो यह सुनिश्चित किये जाने के आयुक्त को निर्देश दिये.
राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग की सदस्या ने सफाई कर्मचारियों से किया संवाद
राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग की सदस्या अंजना पंवार ने गुरुवार को श्यामपुरी हीदा की मोरी स्थित सफाई कर्मचारियों की काॅलोनी का दौरा किया. इस दौरान उन्होने सफाई कर्मचारियों और उनके परिवारों से मुलाकात की और उनसे संवाद किया. इस दौरान सफाई कर्मचारियो ने वेतन, मेडिकल डायरी एवं अनुकम्पा नियुक्ति जैसी समस्याओं से उनको अवगत कराया. अंजना पंवार ने सम्बन्धित अधिकारियों को दिशा-निर्देश देकर समस्याओं का त्वरित समाधान करवाने के निर्देश दिये.