जयपुर. एक लंबे इंतजार के बाद आखिरकार 28 जनवरी को ग्रेटर नगर निगम की पहली बोर्ड बैठक होने जा रही है. इसको लेकर बुधवार को ग्रेटर नगर निगम आयुक्त ने व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देने के लिए अधिकारियों की बैठक ली. वहीं एडिशनल कमिश्नर बृजेश चांदोलिया ने सभासद भवन पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया.
28 जनवरी को होगी ग्रेटर नगर निगम की पहली बोर्ड मीटिंग, निगम प्रशासन ने दिया व्यवस्थाओं को अंतिम रूप - जयपुर न्यूज
लंबे इंतजार के बाद 28 जनवरी को ग्रेटर नगर निगम की पहली बोर्ड बैठक होने जा रही है. इसको लेकर बुधवार को ग्रेटर नगर निगम आयुक्त ने व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देने के लिए अधिकारियों की बैठक ली. वहीं एडिशनल कमिश्नर बृजेश चांदोलिया ने सभासद भवन पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया.
ग्रेटर नगर निगम की 28 जनवरी को होने वाली पहली बोर्ड बैठक में व्यवस्थाओं में कोई चूक ना रह जाए, इसे लेकर आयुक्त यज्ञमित्र सिंहदेव की अध्यक्षता में निगम के अधिकारियों की बैठक हुई. बैठक में आयुक्त ने विजिलेंस टीम को अतिरिक्त जाब्ते के साथ तैनात रहने, सभी उपायुक्तों को बैठक में मौजूद रहने के भी निर्देश दिए. वहीं एडिशनल कमिश्नर बृजेश चांदोलिया को सभासद भवन में व्यवस्थाओं का जायजा लेकर कमियों को दूर करने के निर्देश दिए.
बैठक के बाद एडिशनल कमिश्नर अधिकारियों के साथ सभासद भवन का जायजा लेने पहुंचे. यहां माइक, बैठने की व्यवस्था और लाइटिंग की जांच की. वहीं विजिलेंस उपायुक्त सेठाराम ने बताया कि पार्किंग और सभासद भवन के बाहर पुलिसकर्मी और होमगार्ड तैनात रहेंगे. इसके अलावा ज्योति नगर थाना पुलिस और डीसीपी साउथ को अतिरिक्त जाब्ता उपलब्ध कराने के लिए लिखा गया है.
एजेंडे में शामिल प्रस्ताव
- निगम की वर्तमान आर्थिक स्थिति के कारण विकास कार्य बाधित नहीं हो, इसलिए तत्काल राहत के लिए 500 करोड़ का लोन लिया जाए
- आरक्षित दरों में अनियमितता को दूर करने और वर्तमान में प्रभावी जेडीए के आरक्षित दरों को वर्तमान ग्रेटर निगम में प्रभावी किए जाने का प्रस्ताव
- सफाई व्यवस्था विशेषकर डोर टू डोर कचरा संग्रहण व्यवस्था के संबंध में लगातार मिल रही शिकायतों के समाधान के लिए विस्तृत चर्चा
- कार्य व्यवस्था सुधार के लिए प्रत्येक वार्ड में दो कुशल श्रमिकों की व्यवस्था करवाना
- नए बिल्डिंग बायलॉज 2020 का अनुमोदन
- पार्षदों का भत्ता ₹3750 से बढ़ाकर ₹11000 किए जाने का प्रस्ताव
- पार्षदों को लैपटॉप उपलब्ध करवाना
- समाज के कमजोर वर्गों के बच्चों के लिए निगम द्वारा विद्यालय खोलने का प्रस्ताव
- पार्षदों के लिए रिंग रोड जयपुर और स्टेट हाईवे को टोल फ्री करवाने के लिए राज्य सरकार को प्रस्ताव भेजा जाए