राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

शील धाभाई की सतीश पूनिया से मुलाकात, कहा- हाई कोर्ट के फैसले के बाद पार्टी का जो आदेश होगा मुझे शिरोधार्य - jaipur news

जयपुर ग्रेटर नगर निगम की कार्यवाहक महापौर शील धाभाई ने रविवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया से मुलाकात की. सतीश पूनिया ने उनसे मौजूदा कामकाज की जानकारी ली. धाभाई ने मीडिया से बातचीत में कहा कि हाई कोर्ट के फैसले के बाद पार्टी का जो भी आदेश होगा, वो शिरोधार्य होगा.

sheel dhabhai,  sheel dhabhai news
शील धाभाई की सतीश पूनिया से मुलाकात

By

Published : Jun 27, 2021, 5:04 PM IST

Updated : Jun 27, 2021, 6:05 PM IST

जयपुर.ग्रेटर नगर निगम की कार्यवाहक महापौर शील धाभाई इन दिनों कामकाज के लिहाज से पूरे फॉर्म में हैं. हालांकि निलंबित महापौर सौम्या गुर्जर मामले में जब हाई कोर्ट का फैसला आ जाएगा, उसके बाद जो भी बदलाव होगा उसके लिए धाभाई पूरी तरह तैयार हैं.

रविवार को धाबाई ने भाजपा मुख्यालय पहुंचकर प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया से मुलाकात की. इसके बाद मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि हाई कोर्ट के फैसले के बाद पार्टी का जो भी आदेश होगा, वो उन्हें मंजूर होगा.

शील धाभाई की सतीश पूनिया से मुलाकात

पढे़ं: बिजली उपभोक्ताओं को फ्यूल सरचार्ज का झटका देने की तैयारी, भाजपा ने दी चेतावनी

सतीश पूनिया (Satish Poonia) से शील धाभाई ने करीब 1 घंटे मुलाकात की. इस दौरान शनिवार को उनके घर के बाहर हुए हमले के घटनाक्रम के साथ ही कई विषयों को लेकर जानकारी भी दी. बताया जा रहा है सतीश पूनिया ने उनसे मौजूदा कामकाज को लेकर भी जानकारी ली, साथ ही कुछ जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए.

कोई नहीं सुरक्षित, पुलिस करे निष्पक्ष जांच

शनिवार को महापौर शील धाभाई के घर के बाहर हुई मारपीट और हमले की घटना को लेकर उन्होंने कहा कि मामले की जांच चल रही है. लेकिन जब उनसे पूछा गया कि पुलिस कमिश्नर ने एक बयान जारी कर यह साफ कर दिया कि जो घटना हुई थी, उसका कार्यवाहक महापौर पर हमले से कोई लेना-देना नहीं है. धाभाई ने कहा कि आज सुरक्षित कोई नहीं है. उनके ड्राइवर पर हमला हुआ है. इसकी बाकायदा एफआईआर (FIR) दर्ज कराई गई है.

Last Updated : Jun 27, 2021, 6:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details