जयपुर.एग्जीक्यूटिव कमेटी की बैठक में बढ़ते हुए कोरोना के मामलों को देखते हुए ग्रेटर नगर निगम द्वारा डेडीकेटेड कोविड हेल्पलाइन नंबर जारी करने का फैसला लिया गया था, जिसे शनिवार को जारी किया गया है. ग्रेटर नगर निगम महापौर डॉ सौम्या गुर्जर ने इस हेल्पलाइन नंबर की शुरुआत की. इस दौरान हेल्पलाइन नंबर पर आए कॉल को महापौर ने रिसीव कर समस्या सुनी और उसका तुरंत निराकरण करने के निर्देश दिए.
महापौर ने बताया कि हेल्पलाइन नंबर पर फोन कर संबंधित व्यक्ति को पांच तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकेंगी. हेल्पलाइन नंबर पर फोन कर वैक्सीनेशन से संबंधित जानकारी, कंटेनमेंट एरिया सैनिटाइजेशन की व्यवस्था, कंटेनमेंट एरिया में बैरिकेडिंग, कोरोना गाइडलाइन की वायलेशन करने वालों की शिकायत, कोविड से मरने वालों के लिए अस्पताल से मोक्ष धाम तक निशुल्क एंबुलेंस की व्यवस्था उपलब्ध कराई जाएगी. निगम प्रशासन द्वारा इसके लिए चीफ हेल्थ ऑफिसर, डिप्टी कमिश्नर स्वास्थ्य, हेड क्वार्टर रेवेन्यू ऑफिसर, सभी जोन के उपायुक्त और डिप्टी कमिश्नर गैराज को जिम्मेदारी सौंपी गई है.