राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जीवन की सबसे बड़ी राजनीतिक चुनौती झेल रहे डोटासरा हुए 58 के, सरकार के साथ ही संगठन में भी अस्थिरता - डोटासरा हुए 58 के

राजस्‍थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्‍यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा अपना 58वां जन्‍मदिन मना रहे (Dotasra birthday amid political crisis in Congress) हैं. फिलहाल प्रदेश में चल रहे राजनीतिक संकट के चलते डोटासरा के सामने बड़ी चुनौती है. हालांकि प्रदेश कांग्रेस अध्‍यक्ष पद पर ताजपोशी से लेकर अब तक चुनौतियां ने उनका पीछा नहीं छोड़ा है. पिछले साल जन्‍मदिन पर शक्ति प्रदर्शन करने वाले डोटासरा ने इस बार लम्‍पी के चलते जन्‍मदिन नहीं मनाने का एलान किया है.

Govind Singh Dotasra 58th Birthday amid political crisis in Rajasthan
जीवन की सबसे बड़ी राजनीतिक चुनौती झेल रहे डोटासरा हुए 58 के, सरकार के साथ ही संगठन में भी अस्थिरता

By

Published : Oct 1, 2022, 8:13 PM IST

जयपुर. राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा का आज 58वां जन्मदिन (Rajasthan PCC chief Dotasra birthday) है. 1 अक्‍टूबर, 1964 को जन्‍मे डोटासरा को 4 जुलाई, 2020 में सचिन पायलट की बगावत के चलते अप्रत्याशित रूप से राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष पद की कमान सौंपी गई. राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष का पद संभालने वाले गोविंद डोटासरा की चुनौतियां हैं कि कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं.

अध्यक्ष बनने के बाद डोटासरा को बड़ी चुनौती का सामना करना पड़ा. एक तो उन्हें सचिन पायलट को बर्खास्त कर प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया. दूसरा पूरे संगठन को भंग करने के चलते 6 महीने तक डोटासरा प्रदेश कांग्रेस पदाधिकारी के रूप में एकमात्र नेता रहे. बहरहाल किसी तरह से डोटासरा ने अपनी छोटी कार्यकारिणी बनाई और कुछ जिलाध्यक्ष भी बनाए. अब करीब ढाई साल बाद जब उन्हें उम्मीद थी कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव के बाद उनका भी एक्सटेंशन होगा और उन्हें पूरी टीम मिल जाएगी, ताकि वो अगले साल होने वाले चुनाव के लिए तैयारियों में जुट सकें.

पढ़ें:Dotasra Two Years : चुनौतीपूर्ण समय पर बने थे राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष, चुनाव करवाए लेकिन संगठन का नहीं कर सके गठन

सब कुछ सही चल रहा था कि अचानक 25 सितम्बर को राजस्थान में ऐसा नया सियासी संकट आ खड़ा हुआ कि डोटासरा ना यह कह सके कि वह गहलोत के साथ हैं, ना यह कह सके कि वह आलाकमान के साथ हैं. ऐसे में डोटासरा शांति से बिना कुछ बोले यह चुनौतीपूर्ण समय निकाल रहे हैं. लेकिन जिस तरह से राजस्थान में राजनीतिक परिस्थितियां बदलती जा रही हैं और अगर मुख्यमंत्री बदले जाते हैं, तो फिर उन्हें प्रदेश अध्यक्ष की जगह कैबिनेट में शामिल किया जा सकता है.

पढ़ें:Rajasthan Year Ender 2021 : गोविंद सिंह डोटासरा के लिए बेहतरीन रहा यह साल..4 उपचुनाव और पंचायत चुनाव में मिली बंपर जीत

ऐसे में डोटासरा अपने राजनीतिक जीवन मे सबसे बड़ी चुनौती का सामना कर रहे हैं. पिछले साल डोटासरा का जन्मदिन बड़े शक्ति प्रदर्शन के तौर पर हुआ था, लेकिन वर्तमान राजनीतिक संकट के चलते डोटासरा ने अपना जन्मदिन लम्पी के चलते नहीं मनाने का निर्णय लिया है. हालांकि यह बिल्कुल साफ है कि इस बार डोटासरा अपना जन्मदिन इस राजनीतिक संकट में कोई नया विवाद नहीं हो, इस वजह से नहीं मना रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details