जयपुर. प्रदेश के सियासी घटनाक्रम के बीच सत्ता पक्ष ने बहुमत परीक्षण के साथ ये साबित कर दिया कि सरकार के पास बहुमत है. लेकिन विपक्ष जो अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी में थी, कोई अविश्वास प्रस्ताव नहीं लेकर आई. विपक्ष की ओर से अविश्वास प्रस्ताव नहीं लाने पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि विपक्ष टुकड़ों में बंटी है. उन्होंने कहा कि विपक्ष अगर एकजुट होती तो अविश्वास प्रस्ताव लेकर आती.
विपक्ष टुकड़ों में बंटी है' गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि आज उनकी सरकार को बहुमत मिला है और विधानसभा में जो विश्वास प्रस्ताव पास हुआ है वह प्रदेश के करोड़ों लोगों के विश्वास की जीत है. प्रदेश की जनता ने जता दिया कि वह सरकार के कामकाज से खुश है. यही वजह है कि सदन में कांग्रेस के विधायक एकजुटता के साथ सरकार के साथ खड़े दिखे.
पढ़ें-ध्वनिमत से पास हुआ सदन में विश्वास प्रस्ताव, गहलोत-पायलट तकरार पर खुलकर बोले मुख्यमंत्री
डोटासरा ने कहा कि सदन में शुक्रवार को जो कुछ हुआ, उससे बीजेपी पूरी तरीके से एक्सपोज हो गई है. बीजेपी जो अविश्वास प्रस्ताव लाने की बात कही थी, लेकिन अविश्वास प्रस्ताव लेकर नहीं आई. इसकी बड़ी वजह यह थी कि बीजेपी खुद टुकड़ों में बंटी है. उन्होंने कहा कि उनके साथी एकजुट होते तो बीजेपी अपनी संख्या जरूर सदन में दिखाती. सरकार की ओर से सदन में विश्वास मत पास होना दर्शाता है कि कांग्रेस और मजबूती के साथ 5 साल प्रदेश की जनता के लिए काम करेगी.
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि कहा कि जल्द ही टीम का गठन किया जाएगा. अभी हमने एक साथ मिल कर बीजेपी को षड्यंत्र में हराया है. अब कोरोना को हराना है. सब मिलकर अब प्रदेश के कामकाज को आगे बढ़ेंगे.