जयपुर. प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के आवास पर बुधवार को गुरूबाणी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. सीएम आवास पर बुधवार को इस गुरूबाणी कार्यक्रम में भाग लेने के लिए राज्यपाल कलराज मिश्र भी पहुंचे. साथ ही कार्यक्रम में कांग्रेस विधायक भी मौजूद रहे. वहीं, बसपा छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए जोगेंद्र सिंह अवाना भी सिखों की पगड़ी पहन कार्यक्रम में पहुंचे.
मुख्यमंत्री आवास पर बुधवार को हुए गुरूबाणी कार्यक्रम में कांग्रेस नेता राजीव अरोड़ा ने कहा कि गुरु नानक देव के 550वें प्रकाश वर्ष के अवसर पर साल भर कार्यक्रम चलेंगे. इसके लिए सरकार ने एक कमेटी का गठन किया है. वहीं, राजीव अरोड़ा ने मुख्यमंत्री से राजस्थान विश्वविद्यालय में गुरु नानक देव शोध केंद्र बनाने की मांग की.