राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

मुख्यमंत्री आवास पर हुए गुरूबाणी कार्यक्रम में राज्यपाल कलराज मिश्र ने की शिरकत - Gurbani program news

प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के आवास पर बुधवार को गुरूबाणी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. सीएम आवास पर बुधवार को इस गुरूबाणी कार्यक्रम में भाग लेने के लिए राज्यपाल कलराज मिश्र भी पहुंचे. वहीं, इस दौरान कांग्रेस नेता राजीव अरोड़ा ने कहा कि गुरु नानक देव के 550वें प्रकाश वर्ष के अवसर पर साल भर कार्यक्रम चलेंगे.

Governor Kalraj Mishra attended the Gurbani program, गुरूबाणी कार्यक्रम में राज्यपाल कलराज मिश्र ने की शिरकत
गुरूबाणी कार्यक्रम में राज्यपाल कलराज मिश्र ने की शिरकत

By

Published : Dec 4, 2019, 7:53 PM IST

जयपुर. प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के आवास पर बुधवार को गुरूबाणी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. सीएम आवास पर बुधवार को इस गुरूबाणी कार्यक्रम में भाग लेने के लिए राज्यपाल कलराज मिश्र भी पहुंचे. साथ ही कार्यक्रम में कांग्रेस विधायक भी मौजूद रहे. वहीं, बसपा छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए जोगेंद्र सिंह अवाना भी सिखों की पगड़ी पहन कार्यक्रम में पहुंचे.

गुरूबाणी कार्यक्रम में राज्यपाल कलराज मिश्र ने की शिरकत

मुख्यमंत्री आवास पर बुधवार को हुए गुरूबाणी कार्यक्रम में कांग्रेस नेता राजीव अरोड़ा ने कहा कि गुरु नानक देव के 550वें प्रकाश वर्ष के अवसर पर साल भर कार्यक्रम चलेंगे. इसके लिए सरकार ने एक कमेटी का गठन किया है. वहीं, राजीव अरोड़ा ने मुख्यमंत्री से राजस्थान विश्वविद्यालय में गुरु नानक देव शोध केंद्र बनाने की मांग की.

पढ़ें- अजमेरः वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सीएम अशोक गहलोत गुरुवार को अधिकारियों से करेंगे चर्चा

वहीं, कार्यक्रम में राज्यपाल कलराज मिश्र के अलावा कांग्रेसी मंत्री, विधायकों और कार्यकर्ताओं के अलावा बड़ी संख्या में सिख समाज और अन्य धार्मिक गुरु भी मौजूद रहे. कार्यक्रम में पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह को भी आमंत्रित किया गया था लेकिन कुछ कारणों से उनके नहीं आने के कारण उनके संदेश को कार्यक्रम में पढ़ा गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details