राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

पुजारी मौत मामले में राज्यपाल ने की CM गहलोत से बात...जानें क्या कहा?

प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर एक बार फिर सियासी पारा उबाल पर है. राज्यपाल कलराज मिश्र ने प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से दूरभाष पर चर्चा की. इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजयपाल कलराज मिश्र को आश्वस्त किया कि सभी घटनाओं की जांच होगी. वहीं दोषियों को सजा मिलेगी.

राज्यपाल ने CM से दूरभाष पर की चर्चा, Governor discussed telephone with CM
राज्यपाल ने CM से दूरभाष पर की चर्चा

By

Published : Oct 10, 2020, 2:08 PM IST

Updated : Oct 10, 2020, 2:14 PM IST

जयपुर.राज्यपाल कलराज मिश्र ने शनिवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से दूरभाष पर करौली में पुजारी को जिंदा जलाने, बाड़मेर में नाबालिग से बलात्कार सहित प्रदेश की कानून और व्यवस्था को लेकर चर्चा की. इस दौरान राज्यपाल मिश्र ने मुख्यमंत्री गहलोत से इन घटनाओं पर चिंता जताई. मुख्यमंत्री ने राज्यपाल को बताया कि इन सभी घटनाओं का राज्य सरकार ने संज्ञान में ले लिया है.

घटनाओं की जांच पुलिस द्वारा की जा रही है. दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. सभी घटनाओं पर पूरी जांच के साथ कार्रवाई की जाएगी. राज्यपाल को मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश की कानून और व्यवस्था पर उनकी पूरी नजर है. अधिकारियों को कार्रवाई के लिए निर्देश दे दिए हैं.

पढ़ेंःराजस्थान का पहला टॉय और स्पोर्ट्स औद्योगिक क्षेत्र शुरू, CM गहलोत ने किया ऑनलाइन उद्घाटन

बता दें कि नाबालिक बच्चियों से दुष्कर्म के मामले में पहले ही गहलोत सरकार विपक्ष के निशाने पर है और इसमें अब घी का काम कर दिया है, करौली में पुजारी को जिंदा जलाने के मामला. अब गहलोत सरकार प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर चौतरफा घिरी हुई है.

Last Updated : Oct 10, 2020, 2:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details