जयपुर.स्वतंत्रता दिवस के मौके पर इस बार प्रदेश के विश्वविद्यालयों में बड़े स्तर पर पौधरोपण का कार्यक्रम होगा. राज्यपाल कलराज मिश्र ने इस संबंध में सभी कुलपतियों को पत्र लिखकर निर्देश दिए हैं. पत्र में राज्यपाल ने कहा है कि इस काम के दौरान कोविड-19 के लिए अपनाई जाने वाली सामाजिक दूरी और अन्य मेडिकल एडवाइजरी का पूर्ण रुप से पालन भी किया जाए.
कलराज मिश्र के अनुसार प्रत्येक व्यक्ति 2 पौधे लगाए और इस काम में कुलपति और उनके सचिवालय के अधिकारी, अन्य शिक्षक और कर्मचारी भी पूरा सहयोग करें. राज्यपाल ने इस संबंध में प्रदेश के सभी राज्य विश्वविद्यालयों के कुलपतियों को निर्देश दिए हैं.
पढ़ें-आवासन मंडल ने लॉन्च किया RHB ग्रीन मोबाइल एप, 16 अगस्त से शुरू होगा पौधरोपण कार्यक्रम
राज्यपाल ने अपने पत्र में कहा कि वृक्षारोपण के बाद पौधों की देखभाल का पूरा ध्यान रखा जाए और उसकी सार संभाल के लिए हर विश्वविद्यालय में एक समिति का गठन भी किया जाए. इस समिति में रजिस्टार, वित्त नियंत्रक और एक प्राध्यापक सहित तीन सदस्य रखे जाए. इन समितियों की देखरेख में ही पौधरोपण किया जाए और वन विभाग से राजकीय दर पर ट्री गार्ड और पौधों की खरीद करेंगे.
स्वतंत्रता दिवस पर सभी विश्वविद्यालय परिसरों में करीब 88,151 पौधे लगाए जाएंगे. राज्यपाल ने विश्वविद्यालय के परिसर के अनुसार कुलपतियों को पौधे लगाने की संख्या भी आवंटित की है. राजस्थान विश्वविद्यालय मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय में 1500-1500 पौधे लगाए जाएंगे.
इसी प्रकार जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय में 11,900, कोटा विश्वविद्यालय में 20 हजार, गोविंद गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय में 14,450, पशु चिकित्सा विश्वविद्यालय में 5100 और श्री कर्ण नरेंद्र कृषि विश्वविद्यालय में 12,500 पौधे लगाए जाएंगे. इसी प्रकार अन्य विश्वविद्यालयों में भी पौधरोपण किया जाएगा.