राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के क्लेम का भुगतान सरकार करेगीः रघु शर्मा - जयपुर न्यूज

प्रदेश के चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने कहा है कि भामाशाह स्वास्थ्य बीमा को लेकर बीमा प्रदाता कंपनी न्यू इंडिया इंश्योरेंस हठधर्मिता दिखा रही है, तो वहीं कुछ लोगों द्वारा योजना को लेकर भ्रांतिया फैलाई जा रही है. लेकिन, सरकार अपने स्तर पर क्लेम सेटेलमेंट करेगी.

जयपुर न्यूज, jaipur news

By

Published : Sep 14, 2019, 5:44 PM IST

Updated : Sep 14, 2019, 6:20 PM IST

जयपुर. प्रदेश के चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना को लेकर मरीजों को राहत दी है. गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से योजना की सेवा प्रदाता कंपनी मरीजों को क्लेम देने से इंकार कर चुकी है, इसी मामले में रघु शर्मा ने कहा है कि भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना को लेकर किसी भी प्रकार की परेशानी मरीजों को नहीं उठानी पड़ेगी.

चिकित्सा मंत्री ने कहा भामाशाह को लेकर फैलाई जा रही भ्रांतियां

दरअसल इस योजना की सेवा प्रदाता कंपनी ने मेल कर विभाग को अवगत कराया है कि अब वह मरीजों का क्लेम स्वीकार नहीं करेगी, जिसके बाद चिकित्सा मंत्री ने कहा है कि पिछले कुछ समय से इंश्योरेंस कंपनी हठधर्मिता दिखा रही है. ऐसे में सरकार अपने स्तर पर मरीजों को क्लेम देगी.

पढ़ें- जोधपुर-ब्यास और जोधपुर-सत्संग किराया स्पेशल रेल सेवा में डिब्बों की बढ़ोतरी

पूरे घटनाक्रम को लेकर मंत्री ने यह भी साफ किया है कि मामले को लेकर कुछ भ्रांतियां भी फैलाई जा रही है. लेकिन, सरकार मरीजों को किसी तरह की परेशानी नहीं आने देगी. यहां तक की सरकार ने 300 करोड़ में से 150 करोड़ रुपए का भुगतान कर भी दिया है.

पढे़ं- नाबालिग से दुष्कर्म करने वाले अभियुक्तों को सात-सात साल की सजा, एक-एक लाख का जुर्माना भी लगाया

वहीं सरकार और इंश्योरेंस कंपनी के बीच वार्ता चल रही है, तो ऐसे में माना जा रहा है कि जल्द ही दोनों के बीच क्लेम को लेकर सेटलमेंट हो सकता है.

Last Updated : Sep 14, 2019, 6:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details