जयपुर. प्रदेश की राजधानी जयपुर में 74 वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर सरकारी इमारतों को रोशनी से सजाया गया. हर साल इन इमारतों को स्वतंत्रता दिवस पर रोशनी से सजाया जाता है और इस सजावट को देखने के लिए लोगों की भीड़ भी आती है.
स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर विधानसभा, शासन सचिवालय, जयपुर जिला कलेक्ट्रेट, वित्त भवन, विद्युत भवन, आयकर भवन, राजस्थान आवासन मंडल, हाई कोर्ट आदि सरकारी इमारतों को रॉशनी से सजाया गया है. इस रोशनी से इन सरकारी इमारतों की खूबसूरती भी बढ़ गई है.
इसके अलावा जयपुर शहर का पर्यटक स्थल स्टेच्यू सर्किल और अमर जवान ज्योति स्मारक को भी रोशनी से सजाया गया है. इन सभी इमारतों को देखने के लिए गुलाबी नगरी के लोग पहुंच रहे हैं. जयपुर शहर में शुक्रवार को सुबह भारी बारिश हुई थी. इस बारिश के चलते मौसम भी खुशनुमा हो गया है. इस खुशनुमा मौसम में सरकारी इमारतों की रोशनी को देखने लोग बड़ी संख्या पहुंच रहे हैं और अपने परिजनों के साथ सेल्फी भी ले रहे हैं.