जयपुर.प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को रोकने और प्रभावी मॉनिटरिंग के लिए अब संभागीय आयुक्त और जिला कलेक्टर के अधिकारों को सरकार ने बढ़ा दिया है. आदेश के अनुसार संभागीय आयुक्त और जिला कलेक्टर के अपने अधीन आने वाले राजस्थान प्रशासनिक अधिकारियों की सेवाएं ले सकेंगे, ताकि कोविड हेल्थ प्रोटोकॉल की सख्ती से पालना सुनिश्चित की जा सके.
कार्मिक विभाग के संयुक्त शासन सचिव रविन्द्र गोस्वामी ने आदेश जारी कर कलेक्टर, संभागीय आयुक्तों को आरएएस की सेवाएं लेने के लिए अधिकृत किया है. आदेश के तहत संभागीय आयुक्त और कलेक्टर खुद के क्षेत्राधिकार में आने वाले आरएएस की कोरोना संबंधी कार्यों में सेवाएं ले सकते हैं. इससे पहले सरकार की ओर से विभिन्न निजी अस्पतालों में मॉनिटरिंग के लिए आरएएस अधिकारियों की ड्यूटी लगाई जा चुकी है, ताकि अस्पतालों में आने वाले कोविड मरीजों की देखभाल सही तरीके से हो सके और आपात स्थिति में अस्पताल प्रशासन से चिकित्सा सुविधाएं बहाल करवाई जा सकें.