जयपुर. राजस्थान के बेरोजगारों (Good News for Unemployed) के लिए यह बड़ी खबर है. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने सहायक जनसंपर्क अधिकारी (एपीआरओ) और मोटर वाहन उपनिरीक्षक की भर्ती निकाली है.
एपीआरओ के 76 और मोटर वाहन उपनिरीक्षक के 197 पदों पर भर्ती होगी. इन दोनों भर्तियों का बेरोजगार लंबे समय से इंतजार कर रहे थे. एपीआरओ की भर्ती 8 साल और मोटर वाहन उपनिरीक्षक की भर्ती 9 साल बाद निकाली गई है.
पढ़ें :Dotasra In Action: सोनिया-माकन से मुलाकात कर लौटे जयपुर, पंचायत चुनावों को लेकर प्रभारी मंत्रियों के साथ बैठक आज
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार दोनों ही भर्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन (Online Application) की प्रक्रिया 2 दिसंबर से शुरू होगी. आवेदन 31 दिसंबर तक होंगे.
इस विज्ञप्ति के अनुसार, एपीआरओ भर्ती की प्रस्तावित तारीख 13 फरवरी और मोटर वाहन उपनिरीक्षक भर्ती की प्रस्तावित तारीख 12 और 13 फरवरी है.
एपीआरओ के लिए बीजेएमसी, समाचार पत्र या जनसंपर्क विभाग में तीन साल का अनुभव या पत्रकारिता में डिग्री, डिप्लोमा जरूरी है. जबकि मोटर वाहन उपनिरीक्षक के लिए तीन वर्षीय ऑटोमोबाइल या मैकेनिकल डिप्लोमा के साथ एक साल का अनुभव जरूरी है.