जयपुर.सोने और चांदी की खरीदारी करने वालों के लिए अच्छी खबर है. शनिवार को सोना-चांदी की कीमतें घटी है. वैश्व़िक बाजारों में कमजोरी के रुख के बीच शनिवार को जयपुर के सर्राफा बाजार ने सोने और चांदी के दाम जारी किए. जिसमें सोने की कीमत में 300 रुपए की कमी देखने को मिली है. साथ ही चांदी की कीमत में 700 रुपए की कमी देखने को मिली है.
पढ़ें-रिजल्ट 100 प्रतिशत रखने के लिए आदिवासी बच्चों की जबरन टीसी काटी, किरोड़ी लाल मीणा ने दी चेतावनी...
बीते दिनों राजधानी जयपुर में सोने की कीमत 48,600 दर्ज की गई थी, जिसके बाद सोने की कीमत में करीब 300 रुपए की कमी देखी गई, अब सोने की कीमत 48,300 रुपये प्रति तोला हो गई. वहीं सर्राफा बाजार के आंकड़ों की मानें तो बीते दिन चांदी प्रति तोला की कीमत 70,700 थी. वहीं चांदी की कीमत में 700 रुपए की कमी आई है, जिसके बाद चांदी की कीमत 70,000 रुपये प्रति किलो हो गई है.