जयपुर.राजधानी के सीबीआई फाटक के पास सोमवार को ट्रेन से गिरने का एक मामला सामने आया हैं. ये घटना सीबीआई फाटक के पास की है, जहां रानीखेत एक्सप्रेस ट्रेन के जनरल कोच के गेट से नीचे गिरने से 14 वर्षीय मधु बैरवा की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि मृतका अपने मामा के साथ कक्षा 8वीं की परीक्षा देने जयपुर आ रही थी, लेकिन जनरल कोच के गेट पर अचानक झटका लगने से वह गेट से नीचे गिर गई.
जानकारी के अनुसार दौसा के गीजगढ़ निवासी मधु बैरवा अपने मामा दिनेश बैरवा के साथ बांदीकुई से जयपुर आ रही थी, जहां जगतपुरा स्टेशन से पहले मामा दिनेश को मृतका ने बाथरूम जाने को कहकर टॉयलेट की ओर चली गई. इस दौरान वो गेट तक पहुंची ही थी, कि तभी अचानक झटका लगा और वो गेट से नीचे गिर गई. तभी पास में खड़े लोग चिल्लाए और चेन पुलिंग कर ट्रेन को रुकवाया.