राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुरः परीक्षा देने जा रही बालिका की ट्रेन से गिरकर मौत

राजधानी के सीबीआई फाटक के पास सोमवार को ट्रेन से गिरने पर एक बच्ची की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि मृतका अपने मामा के साथ कक्षा 8वीं की परीक्षी देने जा रही थी. तभी जनरल कोच के गेट पर अचानक झटका लगने से वह गेट से नीचे गिर गई.

Jaipur news, जयपुर की खबर
परीक्षा देने आ रही बालिका की ट्रेन से गिरने से मौत

By

Published : Mar 16, 2020, 10:44 PM IST

जयपुर.राजधानी के सीबीआई फाटक के पास सोमवार को ट्रेन से गिरने का एक मामला सामने आया हैं. ये घटना सीबीआई फाटक के पास की है, जहां रानीखेत एक्सप्रेस ट्रेन के जनरल कोच के गेट से नीचे गिरने से 14 वर्षीय मधु बैरवा की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि मृतका अपने मामा के साथ कक्षा 8वीं की परीक्षा देने जयपुर आ रही थी, लेकिन जनरल कोच के गेट पर अचानक झटका लगने से वह गेट से नीचे गिर गई.

परीक्षा देने आ रही बालिका की ट्रेन से गिरने से मौत

जानकारी के अनुसार दौसा के गीजगढ़ निवासी मधु बैरवा अपने मामा दिनेश बैरवा के साथ बांदीकुई से जयपुर आ रही थी, जहां जगतपुरा स्टेशन से पहले मामा दिनेश को मृतका ने बाथरूम जाने को कहकर टॉयलेट की ओर चली गई. इस दौरान वो गेट तक पहुंची ही थी, कि तभी अचानक झटका लगा और वो गेट से नीचे गिर गई. तभी पास में खड़े लोग चिल्लाए और चेन पुलिंग कर ट्रेन को रुकवाया.

पढ़ें- जयपुर के सिंधी कैंप बस स्टैंड पर धूल मिट्टी से मिलेगा छुटकारा, जल्द पूरा होगा सीमेंटेड निर्माण

इस दौरान ट्रेन के रुकने पर किशोरी का मामा नीचे उतरकर ट्रेन के पीछे की तरफ दौड़ा, तभी आरपीएफ जवानों ने चेन पुलिंग करने के मामले में उसको पकड़ लिया. मृतका के मामा का आरोप है कि उसने आरपीएफ के जवानों के आगे करीब 10 मिनट तक खूब हाथ जोड़े और कहा कि मेरी बच्ची ट्रेन के नीचे गिर गई हैं, लेकिन आरपीएफ ने पहचान पत्र की फोटो खींचने के बाद ही उसे छोड़ा, तब तक मासूम की मौत हो चुकी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details