जयपुर.पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस में शामिल हुए घनश्याम तिवाड़ी की भाजपा में वापसी की सुगबुगाहट है. कभी भाजपा के दिग्गज नेताओं में शामिल घनश्याम तिवाड़ी को भाजपा में कमबैक कराने के लिए संघ के जरिए कोशिशें चल रही है. हालांकि, यह प्रयास मुकाम तक पहुंचने में कितना समय लगता है यह कह पाना मुश्किल है. लेकिन भाजपा में मौजूद तिवाड़ी समर्थकों ने इस दिशा में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. वहीं, भाजपा में मौजूद घनश्याम तिवाड़ी के समर्थक नेता जल्द ही तिवाड़ी की भाजपा में वापसी के संकेत दे रहे हैं.
तिवाड़ी सहित कई नेताओं की एक साथ हो सकती है घर वापसी
बताया जा रहा है कि घनश्याम तिवाड़ी सहित कुछ प्रमुख नेताओं की भाजपा में वापसी को लेकर हाल ही में दिल्ली में भी प्रदेश भाजपा नेताओं और केंद्रीय नेताओं के बीच चर्चा हुई है. संघ की ओर से भी इस संबंध में सकारात्मक भूमिका निभाई गई. ऐसे में दिल्ली विधानसभा चुनाव के बाद कभी भी इस बारे में शीर्ष नेतृत्व फैसला ले सकता है. यदि फैसला घनश्याम तिवाड़ी के हित में रहा तो प्रदेश से आने वाले अन्य पार्टियों के कई और नेता भी उनके साथ भाजपा में शामिल हो सकते हैं.
पढ़ें- बजट से आस: रिवरफ्रंट की 1 साल में केवल DPR, टेंडर स्वीकृति भी सरकार के पाले में