जयपुर. उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक आनंद प्रकाश ने उत्तर पश्चिम रेलवे के सभी विभागों के विभागाध्यक्ष तथा चारों मंडल के मंडल रेल प्रबंधक के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान बैठक में मंडल रेल प्रबंधक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े. समीक्षा बैठक में आनंद प्रकाश ने उत्तर पश्चिम रेलवे ने विद्युतीकरण के कार्यों की जानकारी भी प्राप्त की. वही नई रेल सेवाओं के विद्युतीकरण की समीक्षा बैठक की.
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट शशिकिरण ने बताया कि, आनंद प्रकाश महाप्रबंधक उत्तर पश्चिम रेलवे ने समीक्षा बैठक में प्रमुख रूप से सर्दियों के मौसम में संरक्षित रेल संचालन पर बल देते हुए रेलवे द्वारा सावधानियों को अपनाने के दिशा निर्देश दिए. साथ ही महाप्रबंधक ने माल लदान को बढ़ाने पर विशेष बात भी कही.
पढ़ें-सवाई माधोपुर में देह व्यापार के आरोपियों की जमानत अर्जी खारिज