राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

मंडल रेल प्रबंधक ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए की विभागाध्यक्षों संग बैठक, रेल विद्युतीकरण की ली जानकारी - Railway General Manager Anand Prakash

उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक आनंद प्रकाश ने रेलवे के सभी विभागों के अध्यक्ष तथा चारों मंडल के रेल प्रबंधक के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान बैठक में मंडल रेल प्रबंधक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े.

Rajasthan Rail News,  Jaipur Rail News
उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक ने रेलवे के सभी विभागाध्यक्षों के साथ बात की

By

Published : Dec 15, 2020, 9:11 PM IST

जयपुर. उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक आनंद प्रकाश ने उत्तर पश्चिम रेलवे के सभी विभागों के विभागाध्यक्ष तथा चारों मंडल के मंडल रेल प्रबंधक के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान बैठक में मंडल रेल प्रबंधक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े. समीक्षा बैठक में आनंद प्रकाश ने उत्तर पश्चिम रेलवे ने विद्युतीकरण के कार्यों की जानकारी भी प्राप्त की. वही नई रेल सेवाओं के विद्युतीकरण की समीक्षा बैठक की.

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट शशिकिरण ने बताया कि, आनंद प्रकाश महाप्रबंधक उत्तर पश्चिम रेलवे ने समीक्षा बैठक में प्रमुख रूप से सर्दियों के मौसम में संरक्षित रेल संचालन पर बल देते हुए रेलवे द्वारा सावधानियों को अपनाने के दिशा निर्देश दिए. साथ ही महाप्रबंधक ने माल लदान को बढ़ाने पर विशेष बात भी कही.

पढ़ें-सवाई माधोपुर में देह व्यापार के आरोपियों की जमानत अर्जी खारिज

दूसरी ओर रेल मदद के द्वारा शिकायतों के त्वरित निपटारे के लिए भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए. साथ ही दोहरीकरण के कार्य और विद्युतीकरण के कार्यों की समीक्षा भी की.

अजमेर अमृतसर अजमेर द्वीसप्ताहिक रेल सेवा रद्द

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट शशिकिरण ने बताया कि रेलवे ने अजमेर अमृतसर अजमेर द्वीसाप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा का रद्दीकरण किया गया है. बता दें गाड़ी संख्या 09613 अजमेर अमृतसर 16 दिसंबर को रद्द की गई है. वहीं गाड़ी संख्या 09612 अजमेर अमृतसर स्पेशल ट्रेन को 17 दिसंबर के लिए रद्द किया गया है. बता दे यह ट्रेन जिस दिन से संचालित हुई है, इसका अभी तक एक बार भी संचालन नहीं हो पाया है.


Conclusion:

ABOUT THE AUTHOR

...view details