राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बूंदी बस हादसे की जांच संभागीय आयुक्त को, 2 की बजाय 5 लाख रुपए मिलेगी मुआवजा राशि: शांति धारीवाल - Bundi accident

मेज नदी की पुलिया से बस नीचे गिरने के चलते करीब 24 लोगों की मौत के मामले में सरकार गंभीर है. मंत्री धारीवाल ने शुक्रवार को विधानसभा में कहा कि सरकार मृतकों के प्रति गहरी संवेदना रखती है. पहले मृतकों को सरकार 2 लाख रुपए देने वाली थी लेकिन अब बस हादसे के मृतकों को सरकार पांच लाख का मुआवजा देगी.

बूंदी बस हादसे में मृतकों को 5 लाख मुआवजा देगी गहलोत सरकार, Gehlot government will give 5 lakh compensation to the dead in the Bundi bus accident
बूंदी बस हादसे में मृतकों को 5 लाख मुआवजा देगी गहलोत सरकार

By

Published : Feb 28, 2020, 3:30 PM IST

जयपुर.मेज नदी पर हुए बस हादसे के मृतकों को अब सरकार पांच लाख का मुआवजा देगी. इस मामले में सरकार पूरी तरह गंभीर है और सरकार मृतकों के प्रति गहरी संवेदना रखती है. सदन में शुक्रवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देश पर संसदीय कार्य मंत्री धारीवाल ने जवाब देते हुए कहा कि मृतकों के आश्रितों को सरकार पांच लाख देने की घोषणा करती है. सरकार की ओर से पहले मृतकों के परिजनों को दो 2 लाख देने की घोषणा की गई थी.

बूंदी बस हादसे में मृतकों को 5 लाख मुआवजा देगी गहलोत सरकार

लेकिन मंत्री धारीवाल ने विधानसभा में शुक्रवार को जवाब देते हुए कहा कि मृतकों के बच्चों को पालनहार छात्रवृत्ति योजना का लाभ और सामाजिक सुरक्षा पेंशन भी दी जाएगी. साथ ही पढ़ने वाले बच्चों के लिए स्कूल, कॉलेज और छात्रावास की व्यवस्था फ्री की जाएगी.

पढ़ें-बूंदी बस हादसा : मृतकों के परिजनों से मिलेंगे मुख्यमंत्री गहलोत और यूडीएच मंत्री धारीवाल

इसके अलावा आवश्यकतानुसार अनुदान भी उपलब्ध करवाया जाएगा. धारीवाल ने कहा कि खाद्य सुरक्षा योजना के लाभ भी मृतकों के आश्रितों को दिए जाएंगे. साथ ही मृतकों के बालिकाओं के विवाह के समय भी मदद की जाएगी. धारीवाल ने कहा कि जो गलतियां रही हैं, इस मामले की पूरी जांच डिविजनल कमिश्नर कोटा करेंगे और 7 दिन में अपनी रिपोर्ट सरकार को पेश करेंगे.

बता दें कि 1 दिन पूर्व गुरुवार को मेज नदी की पुलिया से बस नीचे गिर गई थी. जिसमें करीब 24 लोगों की मौत हुई थी. वहीं, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल भी मृतकों के परिजनों से मिलने कोटा जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details