राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

खेलों को बढ़ावा देने के लिए CM गहलोत का महत्वपूर्ण निर्णय, 29 खिलाड़ियों की राजकीय सेवा में आउट ऑफ टर्न नियुक्ति - Gehlot Government News

गहलोत सरकार खेल पदक विजेता 29 खिलाड़ियों को राजकीय सेवा में आउट ऑफ टर्न के आधार पर राजकीय सेवा में नियुक्ति देगी. साथ ही खिलाड़ियों के दैनिक भत्ते को भी दोगुना करने का फैसला लिया गया है.

Sports medalist,  Out of turn appointment
सीएम अशोक गहलोत

By

Published : Oct 25, 2020, 8:37 PM IST

जयपुर.प्रदेश में खेल पदक विजेता 29 खिलाड़ियों को आउट ऑफ टर्न के आधार पर राजकीय सेवा में नियुक्ति दी जाएगी. साथ ही प्रदेश के खिलाड़ियों को अब दोगुना दैनिक भत्ता मिलेगा. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस संबंध में प्रस्तावों को मंजूरी प्रदान की है.

प्रस्ताव के अनुसार प्रवर्ग 'क' के 11 खिलाड़ियाें को राजस्थान पुलिस सेवा, राजस्थान आबकारी सेवा, राजस्थान वन सेवा, राजस्थान शिक्षा विभाग और तकनीकी अभियांत्रिकी सेवा में नियुक्ति दी जाएगी. इनमें से 6 खिलाड़ियों को उप अधीक्षक पुलिस और 5 खिलाड़ियों को सहायक वन संरक्षक के पद पर नियुक्ति दी जाएगी.

पढ़ें-जयपुर : खिलाड़ियों के आउट ऑफ टर्न सरकारी नौकरी पर अब CM स्तर पर होगा फैसला...

इसी प्रकार प्रवर्ग 'ख' में 11 खिलाड़ियों को पुलिस उप निरीक्षक, एक खिलाड़ी को आबकारी रक्षक, 5 खिलाड़ियों को क्षेत्रीय वन अधिकारी और एक खिलाड़ी को शारीरिक प्रशिक्षण अनुदेशक-द्वितीय के पद पर नियुक्ति दी जाएगी.

मुख्यमंत्री ने खिलाड़ियों को वर्तमान में मिलने वाले दैनिक भत्ते को भी दोगुना करने का महत्वपूर्ण निर्णय किया है. अब राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को प्रतिदिन 500 रुपए के स्थान पर 1000 रुपए और राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को 300 रुपए के स्थान पर 600 रुपए मिलेंगे. गहलोत के इन महत्वपूर्ण निर्णयों से प्रदेश में खेलों का वातावरण तैयार होगा और खेल एवं खिलाड़ियों को प्रोत्साहन मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details