जयपुर. प्रदेश की गहलोत सरकार 17 दिसंबर को अपने 3 साल पूरे करने जा रही है. तीसरी वर्षगांठ को यादगार बनाने के लिए भव्य रूप से राज्य स्तरीय कार्यक्रम जयपुर में आयोजित होगा. इसके साथ ही 1 सप्ताह तक जिला मुख्यालयों पर भी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. जिसके जरिए सरकार अपने 3 साल के कामकाज का लेखा-जोखा जनता के बीच में रखेगी.
प्रदेश की गहलोत सरकार मंत्रिमंडल पुनर्गठन की कवायद पूरी करने के साथ ही अब 2023 की चुनावी तैयारियों में जुट गई है. जिसकी शुरुआत सरकार अपनी तीसरी वर्षगांठ के रूप में करेगी . राजधानी जयपुर में सरकार के 3 साल पूरे होने पर भव्य रुप से जलसा आयोजित किया जाएगा. जिसमें प्रदेशभर से पार्टी के नेताओं को आमंत्रित किया जाएगा. इसके बाद सभी प्रभारी मंत्रियों को जिलो में कार्यक्रम आयोजित करने के लिए भेजा जाएगा. जिला स्तर पर सरकार के 3 साल की जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रदर्शनी लगाई जाएगी.
पढ़ें.गहलोत सरकार की पहली वर्षगांठ, विद्याधर नगर स्टेडियम में होगा 'किसान सम्मेलन'
गहलोत सरकार के 3 साल की वर्षगांठ को भव्य और यादगार बनाने के लिए सामान्य प्रशासन विभाग पूरी तरीके से तैयारी में जुट गया है. विभाग की ओर से सभी विभागों से सरकार के कामकाज की रिपोर्ट मांगी गई है. घोषणा पत्र में किए गए वादों की रिपोर्ट कार्ड भी सरकार जनता के समक्ष रखेगी. जिसकी सभी विभागों से 22 नवम्बर तक रिपोर्ट मांगी गई है. रिपोर्ट के जरिए बताया जाएगा कि किस तरीके से सरकार ने जो जनघोषणा पत्र सरकारी दस्तावेज बनाया था. उसे समय रहते पूरा किया है और जो शेष काम बाकी हैं. उसे कितने वक्त में पूरा करेगी. खासकर कोरोना कॉल में सरकार की तरफ से यह गए कामकाज की रिपोर्ट तैयार की जा रही है ताकि जब सरकार जनता के बीच में जाए तो अपनी उपलब्धियों को जी ना सके.