राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Jaipur: गहलोत 'राज' की तीसरी वर्षगांठ मनाने की तैयारी शुरू, जयपुर में होगा भव्य समारोह - Congress

कांग्रेस (Congress) की गहलोत (Gehlot Government) सरकार 17 दिसंबर को 3 वर्ष का कार्यकाल पूरा करेगी. तीसरी वर्षगांठ के मौके पर गहलोत सरकार अपने कामकाज का रिपोर्ट कार्ड जनता के सामरे रखेगी.

jaipur news, Rajasthan News
सीएम गहलोत

By

Published : Nov 22, 2021, 4:12 PM IST

जयपुर. प्रदेश की गहलोत सरकार 17 दिसंबर को अपने 3 साल पूरे करने जा रही है. तीसरी वर्षगांठ को यादगार बनाने के लिए भव्य रूप से राज्य स्तरीय कार्यक्रम जयपुर में आयोजित होगा. इसके साथ ही 1 सप्ताह तक जिला मुख्यालयों पर भी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. जिसके जरिए सरकार अपने 3 साल के कामकाज का लेखा-जोखा जनता के बीच में रखेगी.

प्रदेश की गहलोत सरकार मंत्रिमंडल पुनर्गठन की कवायद पूरी करने के साथ ही अब 2023 की चुनावी तैयारियों में जुट गई है. जिसकी शुरुआत सरकार अपनी तीसरी वर्षगांठ के रूप में करेगी . राजधानी जयपुर में सरकार के 3 साल पूरे होने पर भव्य रुप से जलसा आयोजित किया जाएगा. जिसमें प्रदेशभर से पार्टी के नेताओं को आमंत्रित किया जाएगा. इसके बाद सभी प्रभारी मंत्रियों को जिलो में कार्यक्रम आयोजित करने के लिए भेजा जाएगा. जिला स्तर पर सरकार के 3 साल की जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रदर्शनी लगाई जाएगी.

पढ़ें.गहलोत सरकार की पहली वर्षगांठ, विद्याधर नगर स्टेडियम में होगा 'किसान सम्मेलन'

गहलोत सरकार के 3 साल की वर्षगांठ को भव्य और यादगार बनाने के लिए सामान्य प्रशासन विभाग पूरी तरीके से तैयारी में जुट गया है. विभाग की ओर से सभी विभागों से सरकार के कामकाज की रिपोर्ट मांगी गई है. घोषणा पत्र में किए गए वादों की रिपोर्ट कार्ड भी सरकार जनता के समक्ष रखेगी. जिसकी सभी विभागों से 22 नवम्बर तक रिपोर्ट मांगी गई है. रिपोर्ट के जरिए बताया जाएगा कि किस तरीके से सरकार ने जो जनघोषणा पत्र सरकारी दस्तावेज बनाया था. उसे समय रहते पूरा किया है और जो शेष काम बाकी हैं. उसे कितने वक्त में पूरा करेगी. खासकर कोरोना कॉल में सरकार की तरफ से यह गए कामकाज की रिपोर्ट तैयार की जा रही है ताकि जब सरकार जनता के बीच में जाए तो अपनी उपलब्धियों को जी ना सके.

जिला प्रभारी मंत्री करेंगे जिलों का दौरा

सूत्रों की माने तो दिसंबर में राज्य स्तरीय कार्यक्रम के बाद सभी मंत्री अपने प्रभार वाले जिले में दौरा करेंगे. सभी प्रभारी मंत्री और प्रभारी सचिवों को 1 सप्ताह तक अपने अपने जिले में रहना होगा. सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जनता के बीच में पहुंचाना होगा. इसके लिए जिला स्तर पर प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी.

पढ़ें-गहलोत सरकार की पहली सालगिरह पर भाजपा जारी करेगी 365 आरोपों की 'चार्जशीट'

मिशन 2023 पर फोकस

प्रदेश में लगातार सरकार बनने के बाद से ही सियासी उठापटक चलती रही. जिसकी वजह से आम जनता के बीच में जो पहुंच सरकार को बनानी चाहिए थी वह नहीं बन पाई , लेकिन अब सरकार ने मंत्रिमंडल पुनर्गठन के बाद यह साफ कर दिया कि अब वह मिशन 2023 पर काम करेंगे. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंत्रिमंडल शपथ ग्रहण समारोह के बाद इस बात के संकेत भी दिए कि अब सरकार के मंत्रिमंडल पुनर्गठन का काम पूरा हो गया है. अब सभी मंत्री और विधायक मिलकर किस तरह से 2023 में कांग्रेस की सरकार बने इस को लेकर काम करेंगे .

ABOUT THE AUTHOR

...view details