जयपुर. बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा की रविवार को जयपुर में हुई प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में प्रदेश की गहलोत सरकार वक्ताओं के निशाने पर रही. इस दौरान पिछली भाजपा सरकार के कार्यकाल का गुणगान भी किया गया. अल्पसंख्यक मोर्चा अब जल्द ही प्रदेश कांग्रेस सरकार की कथित अल्पसंख्यक विरोधी नीतियों के खिलाफ सड़कों पर उतरकर आंदोलन छेड़ेगी और उनको बेनकाब करेगी.
जयपुर के एक निजी होटल में हुई मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में संगठन की आगामी रणनीति पर चर्चा के साथ ही गहलोत सरकार के खिलाफ आंदोलन की रूपरेखा भी तैयार की गई. बैठक को भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एपी अब्दुल्ला कुट्टी, पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया और मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद सादिक खान सहित अन्य वक्ताओं ने भी संबोधित किया.
भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा की बैठक पढ़ें-भाजपा ने पंचायत राज व जिला परिषद चुनाव के लिए कसी कमर, लगाए प्रभारी, सह प्रभारी और प्रदेश समन्वयक...
इस दौरान अधिकतर वक्ताओं के संबोधन में जहां अल्पसंख्यकों को चुनाव में टिकटों के जरिए ज्यादा से ज्यादा भागीदारी दिए जाने पर जोर रहा तो वहीं पूर्व मोर्चा अध्यक्ष अमीन पठान ने अपने संबोधन में पिछली वसुंधरा राज्य सरकार के कार्यकाल के दौरान अल्पसंख्यकों के लिए किए गए कार्यों और सत्ता में भागीदारी को लेकर प्रशंसा की. कार्यक्रम को भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री साबिर खान और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हुसैन खान ने भी संबोधित किया.
मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि अल्पसंख्यकों से किए गए जिन वादों को लेकर प्रदेश में कांग्रेस सत्ता में आई उसे अब मौजूदा गहलोत सरकार ने भुला दिया है और मोर्चा गहलोत सरकार के उसी अल्पसंख्यक विरोधी चेहरे को जनता के बीच बेनकाब करेगी.