जयपुर. राजस्थान में जयपुर शहर का स्थापना दिवस एक दिन पहले ही मनाया गया, लेकिन उसके पीछे की तस्वीरें शहरी सरकार की पोल खोलने को काफी है. 300 साल पुराने जयपुर को वर्ल्ड हैरिटेज का दर्जा अब हवाहवाई लगने लगा है, क्योंकि शहर में हुपर नहीं चलने से कचरे के अंबार लग गए है.
दरअसल, शहर के कई वार्डों में पिछले पांच दिनों से नगर निगम की ओर से कचरा उठाने वाली गाड़ियां नहीं पहुंच पा रही है. जिसके चलते गली-कॉलोनियों में कचरे के ढेर लगे हुए है. इसी के चलते वार्ड नंबर 74 दडा मार्केट, ऊंचा कुआं, कुंडी भैरू का रास्ता, गणेश मंदिर ओण्डा, महादेव निवाई महंत का रास्ता, हल्दियों का रास्ता सहित कई क्षेत्रों में कचरे के ढेर है. जिसको लेकर पार्षद कुसुम यादव ने नगर निगम के अधिकारियों को शिकायत भी की है.