जयपुर. भरतपुर जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की सक्रियता ने एक बार फिर से जेल प्रशासन की सिरदर्दी को बढ़ा दिया है. जिसके बाद जेल प्रशासन ने राजस्थान एसओजी के साथ मिलकर प्रदेश की सभी जेल में विशेष सर्च अभियान चलाने का निर्णय भी लिया है. साथ ही 11 नवंबर से लेकर 20 नवंबर तक जेलों में विशेष अभियान चलाया जा रहा है.
श्रीगंगानगर फायरिंग में लॉरेंस बिश्नोई का हाथ गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई भरतपुर जेल में बंद है और वहीं से मोबाइल फोन के माध्यम से अपनी गैंग ऑपरेट कर रहा है. सोशल मीडिया पर भी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की ओर से पोस्ट डाल कर लोगों को चेतावनी दी जा रही है. श्रीगंगानगर में 1 शेयर कारोबारी से 1 करोड़ की रंगदारी मांगी गई और रंगदारी नहीं देने पर 2 दिन पहले बदमाशों द्वारा फायरिंग की वारदात सामने आई है. जिसमें गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का नाम सामने आया है.
यह भी पढ़ें.जयपुर: 5 हजार का इनामी बदमाश आनंदपाल सिंह का रिश्तेदार गिरफ्तार
इसी प्रकार से पिछले दिनों सादुलपुर शहर में व्यवसाई के घर पर फायरिंग हुई और उसमें भी पुलिस जांच में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम सामने आया. सूत्रों की माने तो लॉरेंस बिश्नोई विदेशी नंबर से व्हाट्सएप ऑपरेट कर रहा है और श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, जोधपुर और चूरू इलाकों में अपनी गैंग को सक्रिय रखते हुए गैंग के गुर्गों को निर्देश दे रहा है.
गैंगस्टर बिश्नोई के FB पर शेयर पोस्ट फेसबुक पर शेयर की पोस्ट और फिर किया हमला
12 अक्टूबर को लोरेंस बिश्नोई की फेसबुक अकाउंट पर एक पोस्ट डाली गई है. जिसमें लिखा गया है कि नई जंग की शुरुआत है, जो हमारे साथ नहीं है, अब से अपना सभी ध्यान रखना. अब इस जंग में कोई सुरक्षित नहीं, कोई जायज हो या नहीं, आज से सड़कों पर खून नहीं सूखेगा. जंग के नियम बदल चुके हैं. नए नियम की पालना करते हुए जो भी मिला, जहां भी मिला बस..... इस पोस्ट के कुछ दिनों बाद ही श्रीगंगानगर के शेयर कारोबारी को लॉरेंस बिश्नोई द्वारा धमकी दी गई और रंगदारी मांगी गई.
रंगदारी नहीं देने पर कारोबारी के दामाद पर फायरिंग की गई. लॉरेंस से पहले चंडीगढ़ जेल में बंद लॉरेंस गैंग के कालू शूटर ने भी व्यवसाई को फोन पर धमकी दी थी. लॉरेंस बिश्नोई पड़ोसी राज्यों की जेल में बंद अपने गैंग के अन्य सदस्यों से भी लगातार संपर्क में हैं और उनके माध्यम से भी गैंग के गुर्गों को ऑपरेट करने का काम कर रहा है.