जयपुर.राजधानी जयपुर में युवती का किडनैप कर चलती कार में गैंगरेप करने का मामला सामने आया है. युवती ने जयपुर के बनीपार्क थाने में दो लोगों के खिलाफ गैंगरेप का मामला दर्ज करवाया है.
जयपुर में युवती से गैंगरेप पीड़िता की रिपोर्ट के मुताबिक 2 बदमाशों ने युवती का किडनैप कर चलती कार में गैंगरेप किया. जिसके बाद आरोपी पीड़िता को मानसरोवर इलाके में फेंक कर फरार हो गए. पुलिस के मुताबिक घटना 16 नवंबर की दोपहर की है. मानसरोवर की रहने वाली युवती की दो युवकों से कलेक्ट्रेट सर्किल पर मुलाकात हुई. दोनों युवकों ने पीड़िता को जबरदस्ती कार में बैठा लिया. आरोपी युवती को पहले तो कलेक्ट्रेट सर्किल से झोटवाड़ा लेकर गए. फिर चलती कार में दोनों ने बारी-बारी से पीड़िता के साथ रेप किया.
यह भी पढ़ें. कोटा : पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान कार से किया 89 किलो चांदी बरामद, 5 गिरफ्तार
इस दौरान आरोपी पीड़िता को बाईपास होते हुए मानसरोवर के धनवंतरी अस्पताल के सामने सुनसान जगह पर फेंककर फरार हो गए. जिसके बाद पीड़िता ने बनीपार्क थाना पहुंचकर दो युवकों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया. वहीं पीड़िता की शिकायत पर पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच में जुटी हुई है. हालांकि, जांच-पड़ताल में सामने आया है कि पीड़िता पहले भी 3 बार बलात्कार के मामले दर्ज करा चुकी है.
यह भी पढ़ें. जयपुर एयरपोर्ट के एरिया में गाड़ी पार्किंग की समय बाध्यता खत्म, परिवहन मंत्री के दखल के बाद खत्म हुआ विवाद
पीड़िता इससे पहले साल 2018 और 2019 में तीन बार अलग-अलग लोगों के खिलाफ रेप के मामले दर्ज करा चुकी है. इन मामलों में आरोपियों को जेल भी हुई थी. उन आरोपियों की जमानत भी हो चुकी है. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए आसपास के इलाकों की सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है. पुलिस के अनुसार जल्दी ही मामले को सुलझा लिया जाएगा.